व्हाट्सऐप के नए फ़ीचर से लोग क्यों हैं नाराज़?

Webdunia
शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (10:12 IST)
व्हाट्सऐप के नए फ़ीचर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस गर्म है। ज़्यादातर लोगों ने नए फ़ीचर को लेकर नाख़ुशी ज़ाहिर की है। हालांकि तकनीकी ऑपरेटरों का मानना है कि नए फ़ीचर से डाटा अटैच करने में मदद मिलेगी और इससे बिज़नेस ऑपरेटरों को फ़ायदा होगा। हाल ही में व्हाट्सऐप ने कुछ नए फ़ीचरों को जोड़ा है।
अब व्हाट्सऐप यूजर्स अपने स्टेटस में तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। स्टेटस के रूप में ये तस्वीरें और वीडियो 24 घंटे तक रहेंगे। इस फ़ीचर के तहत यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स के लोगों की तस्वीरों और वीडियो को देख सकते हैं। इस फ़ीचर को लॉन्च किए एक हफ़्ता से भी कम हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा रही।
 
शुक्रवार को दोपहर में एक बजे तक इस नए फ़ीचर को लेकर 820 हज़ार ट्वीट किए जा चुके थे। हालांकि ये ट्वीट्स फ़ीचर को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर करने के लिए नहीं थे। ज़्यादातर ट्वीट में लोगों ने नाख़ुशी ज़ाहिर की है।
 
व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप है। नए फ़ीचर के तहत यूजर तस्वीर और वीडियो कॉन्टेंट के रूप में अपडेट्स भेज सकते हैं। इस फ़ीचर के ज़रिए स्टेटस अपडेट्स को और विजुअल बनाया जा सकता है। इस नए फ़ीचर से यूजर्स उस पल के इमोशन, तस्वीर, वीडियो और जीआईएफ भेज सकते हैं।
 
इससे पहले व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट्स सीमित टेक्स्ट में ही किया जाता था। इसमें कुछ स्टेटस पहले से ही फिक्स होते थे। जैसे- ऐट वर्क, अवेलेबल, वेल।
 
जब यूजर्स व्हाट्सऐप में न्यू स्टेटस टैब खोलेंगे तो न्यू स्टेटस अपडेट्स दिखेंगे। ये पारंपरिक चैट विंडो में नहीं होगा। आपके दोस्त सिंपल रिप्लाई ऑप्शन से जवाब दे सकते हैं। ये सारे अपडेट्स 24 घंटे के भीतर ख़ुद ही ख़त्म हो जाएंगे। हालांकि लोग इस फ़ीचर को लेकर निजता में घुसपैठ बता रहे हैं और ज़्यादा डाटा खर्च को लेकर चिंतित हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

अगला लेख