आपको भी कहीं इंटरनेट की लत तो नहीं?

- तुषार बनर्जी

Webdunia
बुधवार, 30 जुलाई 2014 (12:22 IST)
BBC
दिल्ली में स्टेशनरी शॉप चलाने वाले अतुल अग्रवाल अपने बेटे सागर के साथ।

सर्फ करते, व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर मैसेज देखते-भेजते बीतता है? अगर ऐसा है, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए। हो सकता है कि ये इंटरनेट और डिजिटल दुनिया की लत लगने की निशानी हो।

इंटरनेट की लत के लक्षण :
*हमेशा मोबाइल अपने साथ रखना।
*देर रात तक स्मार्टफोन, लैपटॉप के कारण सोने-जगने के समय में बदलाव।
*खाने-पीने का वक़्त और आदतें बदलना।
*परिजनों, दोस्तो के घर आने-जाने, बातचीत से कतराना।
*किसी से बात करते वक्त भी मोबाइल स्क्रीन को देखते रहना।
*मोबाइल न चलने या न मिलने पर झल्लाहट।
*कॉल से ज्यादा टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल।

पढ़िए पूरी रिपोर्ट आगे...
दिल्ली में रहने वाले 18 साल के सागर अग्रवाल जहां भी होते हैं, उनका स्मार्टफोन उनके साथ होता है। शुरुआत में उनके पिता अमित अग्रवाल को लगता था कि ये दो दिन का बुखार है जो जल्द ही उतर जाएगा।

लेकिन दो साल बीत जाने के साथ भी ये ‘बुखार’ कम नहीं हुआ। अलबत्ता सागर ज्यादा चिड़चिड़े और असामाजिक हो गए। खाने-पीने का रूटीन बिगड़ा तो देर रात तक मोबाइल पर सर्फिंग करने की वजह से सुबह जल्दी उठने की आदत भी छूट गई।

जरूरत से ज्यादा इंटरनेट : अपने बेटे में आए इन बदलावों को देखकर चिंतित अमित अग्रवाल ने जब घर में पूछा तो पाया कि उनका बेटा इंटरनेट का जरूरत से ज्यादा उपयोग कर रहा है।
BBC

अमित अग्रवाल कहते हैं, 'दो साल पहले मैंने बच्चे को स्मार्टफोन दिलाया था और उसके बाद से ही वह हम लोगों से कटता चला गया. न टाइम से खाता है, न किसी से मिलना चाहता है, लेकिन मोबाइल हमेशा साथ होता है, बाथरूम में भी। मना करने पर चिड़चिड़ा हो जाता है।'

सागर अकेले नहीं है, उनके जैसे कई लोग अनजाने में वर्चुअल दुनिया में जीने के आदी हो जाते हैं। हाल ही में शुरू हुई दिल्ली की एक ग़ैरसरकारी संस्था ‘सेंटर फॉर चिल्ड्रेन इन इंटरनेट एंड टेक्नॉलॉजी डिस्ट्रेस’ संस्था बच्चों की काउंसलिंग करती है।

संस्था वर्कशॉप, काउंसलिंग सेशन इत्यादी आयोजित करवाती है जिसमें बच्चे अपनी बात कह सकते हैं। बच्चों को साथ बैठाकर शतरंज, कैरम जैसे इंडोर गेम्स खिलाए जाते हैं। उन्हें थोड़ा समय इंटरनेट से दूर रखने की कोशिश की जाती है।

कितना इंटरनेट सही? : संस्था की काउंसलर वैलेंटीना त्रिवेदी कहती हैं कि इंटरनेट सीमित तौर पर केवल जरूरत के समय इस्तेमाल किया जाए तो इससे नुकसान नहीं होता।

वह कहती हैं, 'दो साल की उम्र से ही बच्चे जब प्री-स्कूल और होम ट्यूशन में आते हैं, तभी से उनके जीवन में स्ट्रेस बनना शुरू हो जाता है। जैसे-जैसे वे बड़े होते जाते हैं उनसे ऊल-जुलूल उम्मीदें रखी जाती हैं, परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने का दबाव होता है. ऐसे में इंटरनेट उन्हें एक स्ट्रेस फ्री माहौल देता है और वे उसमें समाते चले जाते हैं।'

मोबाइल और इंटरनेट हमारे बीच आज जरूरी हो चले हैं. बच्चों के स्कूल के होमवर्क से लेकर प्रोजेक्ट तक अब ऑनलाइन ही जमा किए जाते हैं। ऐसे में इससे पूरी तरह से अलग रह पाना संभव नहीं है।

' सेंटर फॉर चिल्ड्रेन इन इंटरनेट एंड टेक्नॉलॉजी डिस्ट्रेस' के प्रमुख राहुल वर्मा कहते हैं, 'बच्चों को कोई बात जब पैरेंट्स समझाते हैं तो वे नहीं सुनना चाहते हैं। लेकिन बाहर वाला समझाए तो वे सुनते हैं। इसलिए हम यहां बच्चों को बुलाकर उन्हें पारंपरिक तौर पर साथ में खेलने और पसंद की चीजें करने की आज़ादी देते हैं. ताकि वे इंटरनेट से दूर रहें।'

दुनिया भर के देशों में ‘इंटरनेट की लत’ से लोगों को निकालने के लिए स्पेशलिस्ट सेंटर्स होते हैं, लेकिन भारत में ऐसे सेंटर्स अब खुलने शुरू हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च