'आपत्ति है' पर हिस्सा लेगा ईरान

Webdunia
मंगलवार, 15 मार्च 2011 (15:10 IST)
BBC
लंदन ओलिम्पिक का लोगो ‘जायन’ शब्द से मिलने की शिकायतों के बावजूद ईरान ने संकेत दिए हैं कि वो 2012 लंदन ओलिम्पिक में हिस्सा ले सकता है। पिछले महीने ही ईरान ने अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक संघ से शिकायत की थी कि लंदन ओलिम्पिक के लोगो को बदला जाए।

ईरान के सरकारी टेलीविजन 'प्रेस टीवी' ने एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा है कि ईरान अब लंदन ओलिम्पिक में हिस्सा लेगा।

टीवी ने ईरान की ओलिम्पिक आयोजक कमेटी के सचिव बशरम अफशर्जादे ने ईरान के प्रेस टीवी पर कहा, 'ओलिम्पिक खेलों में भाग लेने के हमारे फैसले का ब्रिटेन के राजनितिज्ञों से कोई लेना-देना नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक संघ के सदस्यों के साथ समन्वय बना लेगें और शान से लंदन ओलिम्पिक में हिस्सा लेंगे।'

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक संघ को लिखे पत्र में ईरान ने लंदन ओलिम्पिक खेलों के लोगो को वापस लिए जाने की माँग की थी।

' नहीं आना चाहते तो ना आएँ'
ऐसे संकेत भी मिले थे कि ईरान अपने खिलाड़ियों को इन खेलों में हिस्सा लेने से रोक सकता है। इसके जवाब में अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक संघ ने कहा था कि लोगो इस तरह के राजनीतिक या नस्लीय मायने नहीं रखता।

गौरतलब है कि ईरान ने शिकायत में कहा था कि मौजूदा लोगो ‘जायन' शब्द की तरह दिखता है जो ईसाईयों के पवित्र शहर यरुशलम का प्रतीक है। ईरान ने इस शब्द को नस्लीय बताते हुए लोगो को वापस लेने की माँग की थी।

ईरान की इस शिकायत को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने नकार दिया था और कहा था कि अगर ईरान लंदन ओलिम्पिक में नहीं आता है तो उसकी कमी महसूस नहीं होगी।

लंदन से छपने वाले यहूदी अखबार को दिए साक्षात्कार में डेविड कैमरन ने कहा था 'ये तो वहम है, यदि ईरानी नहीं आना चाहते तो ना आएँ, हमें उनकी कमी महसूस नहीं होगी।'

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च