आम चुनाव: एक घर, 115 वोटर, उम्मीदवारों की कतार

- मनीष शांडिल्य (पटना से)

Webdunia
गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (13:02 IST)
BBC
बिहार में चुनावों के दौरान पटना का चंदेल परिवार लगातार चर्चा में बना रहा और कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने उनके घर का रुख किया।

ऐसा इसलिए नहीं हुआ कि इस परिवार का तालुक्क किसी राजनीतिज्ञ से है या वो किसी खास विचारधारा से संबंध रखता है। बल्कि इसलिए क्योंकि एक ही छत के नीचे रहने वाले इस परिवार में 115 मतदाता हैं- 65 पुरुष और 50 महिलाएं।

राजधानी के लोहानीपुर इलाके में रहने वाले इस परिवार में कुल संख्या 150 सदस्य हैं जो एक ही घर में रहते हैं। परिवार के लोग दावा करते हैं कि वे राय-मशवरे के बाद हर चुनाव में एक ही प्रत्याशी को मत देते हैं।

' वोट बैंक' : इनके ‘बड़े वोट बैंक’ का असर यह है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जहां एक ओर अमूमन हर दल के उम्मीदवार उनसे वोट मांगने आते हैं वहीं दूसरी ओर छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए नगर निकाय के प्रतिनिधि खुद इस परिवार के पास पहुंचते हैं।

पटना में गुरुवार को मतदाता लोकसभा प्रतिनिधि चुनने के लिए मत डाल रहे हैं। चंदेल परिवार पटना साहिब लोकसभा के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है और पूरा परिवार एक नहीं बल्कि दो मतदान केंद्रों पर मत डालने जाता है।
BBC

मतदान से एक दिन पहले बुधवार को लोहानीपुर मोहल्ले में चंदेल परिवार का मकान ढूंढने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। अपने बड़े आकार के कारण जल्द ही हमें उस मकान तक पहुंचने का पता विस्तार से बता दिया गया जिसके बाहर ‘चंदेल निवास’ का एक छोटा-सा बोर्ड लगा है।

लगभग साढ़े तीन कट्ठे में बने इस निवास के बीच एक गली छोड़ी गई है जिसके दोनों ओर चार मंजिला मकान खड़े हैं। इस मकान में चंदेल परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ रहती हैं।

पढ़ाई के लिए आए पटना : परिचय के बाद मुझे चंदेल निवास के उस कमरे में ले जाया गया जिसमें परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य चौरासी साल के परशुराम सिंह रहा करते हैं।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सबसे पहले 1954 के आसपास वह वैशाली जिले के अपने गांव से पढ़ाई के सिलसिले में पटना आए थे। 1956 में उनका पटना आना तब सफल भी हो गया जब उन्हें पटना सिविल कोर्ट में किरानी की नौकरी मिल गई।

चंदेल परिवार मूलतः वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर गांव का निवासी है। गांव से इस परिवार का रिश्ता अब भी पूरी तरह बना हुआ है। गांव की खेतीबाड़ी इस बड़े परिवार के गेहूं, दलहन जैसी खाद्य पदार्थों की जरूरतों को भी पूरा कर देती है।

पटना में आज चंदेल परिवार जहां बसा है वह जमीन उन्होंने 1973 में खरीदी थी और 1980 में वहां रहना शुरू किया था।

चूल्हे : लेकिन इन प्रारंभिक जानकारियों के साथ मैं यह जानने के लिए उत्सुक था कि यह परिवार किन मामलों में एक संयुक्त परिवार है? क्या सभी का भोजन भी एक साथ बनता है?

मेरी इस जिज्ञासा को शांत करते हुए परशुराम सिंह ने बताया कि इतने बड़े परिवार का खाना एक साथ बनाने में परेशानी आने लगी तो चूल्हे अलग कर दिए गए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गांव में खेतीबाड़ी एक साथ है, गांव और पटना शहर में अचल पैतृक संपत्ति भी संयुक्त रूप से है।
BBC

चंदेल निवास में फिलहाल शहरी जीवनशैली और दूसरे कारणों से वर्तमान में चंदेल परिवार अलग-अलग चूल्हों पर खाना बनाता है।

सामूहिक निर्णय : कैसे तय करता है चंदेल परिवार अपनी पसंद का उम्मीदवार या दल? इस सवाल के जवाब में परशुराम सिंह ने बताया कि सभी सदस्य आपस में बातचीत कर यह तय करते हैं। अंतिम फैसले पर पहुंचने के पहले सबकी बात सुनी जाती है और ऐसा करते हुए हुए कभी कोई विवाद नहीं होता है।

वहीं परिवार के अरुण कुमार सिंह के अनुसार चंदेल परिवार इस बार विकास करने वाली साफ-सुथरी सरकार चुनने के लिए मतदान करेगा।

अरुण बातचीत में इस बात पर चिंता भी जाहिर करना नहीं भूलते कि आज पढ़ाई बहुत मंहगी हो गई है और ऐसे में मतदान करते समय महंगी होती शिक्षा और रोजगार के घटते अवसर का मुद्दा भी उनके मतों की दिशा तय करेगा।

पहले महिलाएं : परिवार की एक महिला सदस्य आभा सिंह ने बताया कि हर बार परिवार की महिलाएं ही पहले मत डालने जाती हैं। आभा के अनुसार मतदान के लिए उनकी तैयारी पूरी है और इस बार उनमें पहले से ज्यादा उत्साह भी है।

इस बार परिवार के आठ युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें छह युवतियां हैं और दो युवक। पहली बार मत डालने को रोमांचित दिखाई दे रहीं गीतांजलि ने कहा कि वह निष्पक्ष ढ़ंग से काम करने वाली सरकार के लिए वोट डालना पसंद करेंगी।

साथ ही गीतांजलि ने पंचायतों और नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया तो दूसरी ओर सरकारी नौकरियों में जाति के आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण से वह नाराज दिखीं।

निराशा : परिवार के बालिग हुए सदस्यों को मतदाता बनाने के साथ-साथ यह परिवार दूसरी बातों का भी ध्यान रखता है। चंदेल परिवार एक ओर बहू के रूप में परिवार का हिस्सा बनने वाले नए सदस्यों का नाम स्थानीय मतदाता सूची में शामिल कराता है तो दूसरी ओर परिवार से विदा होने वाली बेटियों का नाम सूची से हटवाता भी है।

इस संबंध में परिवार के एक दूसरे बुजुर्ग सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले परिवार की चार नई बहुओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन इस बार उनका नाम शामिल नहीं हो सका। सुरेंद्र के अनुसार इस कारण वह थोड़ा निराश भी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च