इंटरनेट पर ‘गंदी बात’ से सुरक्षित है आपका बच्चा?

Webdunia
मंगलवार, 28 जनवरी 2014 (12:28 IST)
भारत में 17 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर हैं और प्रतिदिन ये आंकड़ा बढ़ रहा है। कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए इंटरनेट तेजी से आपके और हमारे घरों में घुस रहा है। लेकिन तेजी से पैर पसारते इंटरनेट ने एक गंभीर खतरे को भी जन्म दिया है, और वो है इंटरनेट पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी का निर्माण और प्रसार।
BBC

युनिसेफ की एक रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में करीब 40 लाख ऐसे वेबसाइट हैं जिनमें अवयस्कों का नग्न चित्रण किया गया है। इसमें दो साल तक के बच्चे भी शामिल हैं।

भारत में इंटरनेट सुरक्षा की मुहिम चला रही संस्था ‘डेवलपिंग इंटरनेट सेफ कम्युनिटी’ (डीआईएससी) का कहना है कि इंटरपोल यानी अंतरराष्ट्रीय अपराध पुलिस संस्था के एक शोध के अनुसार भारत में किसी भी वक्त करीब पांच हजार लोग इंटरनेट पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्रियों के प्रसार का हिस्सा बन रहे हैं।

भारत में इंटरनेट सुरक्षा का हाल : भारत में डीआईएससी के प्रोजेक्ट मैनेजर सलीम अहमद कहते हैं, 'इंटरनेट पर बच्चे विशेष तौर पर खतरे में होते हैं। इसलिए जरूरी है कि समाज, पुलिस व्यवस्था और जागरूक लोग साथ मिलकर इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सचेत रह सके और जहां संभव हो कार्रवाई की जा सकें।'

डीआईएससी और सीएमएआई, झारखंड पुलिस-साइबर डिफेंस, साइबर पीस जैसी कुछ संस्थाएं, लोगों के बीच इंटरनेट पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 11 फरवरी को ‘इंटरनेट सेफ्टी डे’ मनाने की तैयारी कर रही है। इनसेफ और यूरोपीय संघ जैसी संस्थाएं भी ‘इंटरनेट सेफ्टी डे’ का समर्थन कर रही है।

सलीम अहमद बताते हैं कि बच्चों को सोशल मीडिया साइटों से भी खतरा हो सकता है।

सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कैसे...अगले पन्ने पर...


FILE
' सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल' : उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया साइटों पर बच्चे अपनी गलत उम्र बताकर अकाउंट खोल लेते हैं, जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पहले से ही मौजूद होते हैं। उनके अपने तरीके होते हैं बातों में फुसलाकर सही उम्र पता करने की जिसके बाद वो आसानी से बच्चों को शिकार बना लेते हैं। ऐसे लोगों से बचने के लिए जागरूकता की जरूरत है।'

भारत तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूजर है और संस्था का मानना है कि इस तेज प्रसार का सीधा असर बाल यौन शोषण और पोर्नोग्राफी के प्रयोग और प्रसार पर पड़ता है। डीआईएससी और सीएमएआई जैसी संस्थाओं का मानना है कि नए आईटी कानून में ऐसे अपराध के खिलाफ कड़े प्रावधान हैं, लेकिन इनको सुचारू ढंग से लागू किए जाने की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च