ट्विटर और फेसबुक से बदला बलूचिस्तान

- हफीज चाचड़ (इस्लामाबाद)

Webdunia
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012 (15:02 IST)
BBC
पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और पिछले कई वर्षों से जारी सैन्य अभियान के विरोध में अब अमेरिका से भी आवाजें उठने लगी हैं।

ट्विटर, फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के इस्तेमाल से दुनिया में क्रांति आते हुए देखी गई है और उसका ताजा उदाहरण ट्यूनीशिया, मिस्र और दूसरे अरब देशों में मिलता है और युवाओं ने इसको हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है।

अरब देशों के लोगों ने तो शासकों से आजादी के लिए संघर्ष किया, लेकिन बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

बलूचिस्तान पिछले कई वर्षों से गंभीर मसलों का सामना कर रहा है और वहां लगातार मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने उसको अनदेखा कर रखा है। बलोच नेताओं का कहना है कि इसका कारण मीडिया पर पाकिस्तानी सेना का बहुत ज्यादा प्रभाव है।

कुछ साल पहले पाकिस्तान से बाहर लोगों को बलूचिस्तान के मुद्दे के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी, लेकिन अब ब्रिटेन, यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों के नागरिक यह जानते हैं कि बलूचिस्तान में क्या हो रहा है।

' ट्विटर-फेसबुक का कमाल'
ट्विटर और फेसबुक इसमें अहम भूमिका अदा कर रहे हैं और विदेश में बैठे बलोच युवा इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। लंदन में रह रहे फैज मोहम्मद बलोच भी उनमें से एक हैं।

उन्होंने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं केवल बलूचिस्तान के बारे में ही ट्वीट करता हूँ और ऐसी खबरें बाहर की दुनिया को बताते हैं जो पाकिस्तानी मीडिया नजरअंदाज करता है।'

उन्होंने एक खबर का उदाहरण देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले बलूचिस्तान के जिला पंजगूर में पुलिस ने दो युवाओं की हत्या कर दी, लेकिन किसी भी पाकिस्तानी चैनल या अखबार ने वह खबर नहीं दी।

वे कहते हैं कि एक दौर था जब बलूचिस्तान की उपेक्षा की जाती थी, लेकिन अब वह ऐसा नहीं सकते हैं क्योंकि अगर एक सूई भी गायब हो जाती है तो वह ट्विटर पर आ जाती है।

फैज कहते हैं, '70 के दशक में सैन्य अभियान में बलूचिस्तान के हजारों लोग मारे गए थे, लेकिन आज तक किसी को पता नहीं है। आज ट्विटर और फेसबुक पर बलोच युवा पल-पल की खबरें देते हैं।'

उनके मुताबिक ट्विटर के माध्यम से अमेरिका, ब्रिटेन, भारत और अन्य देशों के विदेश मंत्रालयों से संपर्क किया जाता है और उन्हें बलूचिस्तान की स्थिति की विस्तार से जानकारी दी जाती है ताकि पाकिस्तानी सरकार पर दबाव डाला जा सके।

उन्होंने कहा, 'हम संगठित हो कर किसी एक देश के लिए एक दिन चुनते हैं और लगातार ट्विट करते रहते हैं क्योंकि एक ट्विट से कुछ नहीं होता है और उसको कोई नोटिस नहीं करता है।'

सुहैब बलोच मेंगल लंदन में पढ़ते हैं और वह भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं। वे कहते हैं कि बलूचिस्तान के उन इलाकों में जहाँ सैन्य कार्रवाई हो रही है, वहाँ से जानकारी लेने में मोबाइल फोन और इंटरनेट ने अहम भूमिका निभाई है।

' संगठित हैं बलोच'
उन्होंने कहा, 'हमारे लोग हैं जो दूर दराज इलाकों जैसे कि डेरा बुग्टी, मंद और दूसरे इलाकों से लाईव ट्विट कर रहे होते हैं और हमें पल-पल की जानकारी देते हैं। ऐसे कई इलाके हैं जहाँ बिजली नहीं है लेकिन वह बैट्री पर मोबाइल चार्ज कर अपना काम कर रहे होते हैं।'

सुहैब मेंगल कहते हैं कि पहले कुछ लोग ट्विटर और फेसबुक पर थे, लेकिन आज उन लोगों की संख्या हजारों में है और बड़े संगठित तरीके से अपनी आवाज पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें कामयाबी भी मिल रही है।

उन्होंने बताया कि ट्विटर और फेसबुक इस्तेमाल करने वाले बलोच युवाओं ने अमेरकिरी सांसदों को मजबूर किया है कि वे बलूचिस्तान की स्थिति पर पाकिस्तान सरकार पर दबाव डालें और एक अमेरिकी सांसद ने तो प्रस्ताव भी पेश कर दिया है।

गौरतलब है कि अमेरिकी सांसद डेना रोहरबैकर ने कुछ दिन पहले दो अन्य साथियों के साथ संसद में एक प्रस्ताव पेश किया था कि बलोच लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार दिया जाना चाहिए और उन्हें ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में से चुनने की आजादी दी जानी चाहिए।

पाकिस्तानी सरकार ने उस प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की है और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने उस प्रस्ताव की निंदा की थी जिसमे कहा गया था कि पाकिस्तान के बलोच लोगों को देश से स्वतंत्र होने का विकल्प दिया जाए।

विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और अमेरिका को चेतावनी दी थी कि वह पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे।

उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिकी संसद का प्रस्ताव बेतुका और अस्वीकार्य है साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यह प्रस्ताव अमेरिका के मौजूदा सरकार की राय नहीं है।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च