दीपा मेहता 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' पर फिल्म बनाएँगी

Webdunia
शुक्रवार, 7 नवंबर 2008 (23:04 IST)
जाने-माने उपन्यासकार सलमान रश्दी की मशहूर कृति 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' पर कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की फिल्मकार दीपा मेहता फिल्म बनाने जा रही हैं। 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' में सलीम नाम के एक व्यक्ति की कहानी है, जिसका जन्म 15 अगस्त 1947 की रात ठीक बारह बजे हुआ है।

BBC
उसकी कहानी और आजाद भारत की कहानी एक साथ चलती है। इस उपन्यास में रश्दी ने आजाद भारत की जटिलताओं का सुंदर चित्रण किया है। इस उपन्यास में सलीम और आजाद भारत के तीस वर्षों का खाका खींचा गया है। उपन्यास 1977 में इमरजेंसी के खात्मे तक का हाल बयान करता है।

फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास मुख्य भूमिकाएँ निभाएँगी, जो दीपा की फिल्म 'फायर' और 'अर्थ 1947' में काम कर चुकी हैं। फिल्म के कई अहम किरदारों के लिए अभिनेताओं का चयन होना बाकी है, जिसमें सलीम की भूमिका भी शामिल है। रश्दी और दीपा मेहता मिलकर फिल्म की पटकथा लिखेंगे। निर्माण अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में शुरू होगा।

दोनों ने उम्मीद जताई कि यह प्रयास सफल रहेगा। रश्दी ने कहा पहले भी कई लोगों ने उनके उपन्यास पर फिल्म बनाने की पेशकश की थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी।

सर के खिताब से सम्मानित बुकर पुरस्कार विजेता रश्दी ने कहा मैं खुश हूँ कि मेरी दोस्त दीपा मेहता ने मिडनाइट्स चिल्ड्रन पर फिल्म बनाने का फैसला किया है।

मेरी किताब के प्रति उनकी भावना और उनकी फिल्म निर्माण की दक्षता को देखकर मैं कह सकता हूँ कि मेरा उपन्यास सबसे सही हाथों में है। मैं पटकथा पर उनके साथ काम करने के लिए बेताब हूँ।

रश्दी ने माना कि उपन्यास में लिखे हर प्रकरण को फिल्म में शामिल किया जाना जरूरी नहीं है। रंगमंच और टीवी प्रस्तुति के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट उपलब्ध है, जिससे हमें फिल्मी पटकथा लिखने में आसानी होगी।

दीपा मेहता ने कहा कि उपन्यास के कुछ चरित्र ऐसे हैं, जो भुलाए नहीं भूलते। इनमें सलीम सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा मैं सलीम को पर्दे पर जिंदा करने और उसकी यात्रा को पेश करने के इस अवसर को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।

एक सवाल के जवाब में दोनों ने कहा वे दूसरे कामों में भी व्यस्त हैं, इसलिए इस फिल्म के बनने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। फिल्म के 2010 में रिलीज होने की उम्मीद है। लीक से हटकर फिल्म बनाने में दीपा को महारत हासिल है। जानकार भी मानते हैं कि रश्दी के इस उपन्यास के साथ वे अच्छी तरह न्याय कर पाएँगी।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च