'पाकिस्तान ले जाकर 13 साल में कर दी जबरन शादी'

Webdunia
सोमवार, 12 अगस्त 2013 (15:08 IST)
BBC
ब्रिटेन में स्कूलों की छुट्टियों के दौरान जबरन शादी कराने की समस्या बढ़ रही है। ऐसी घटनाओं के मद्देनजर ब्रिटिश सरकार ने चेतावनी दी है कि शिक्षकों, डॉक्टरों और एयरपोर्ट कर्मचारियों को सजग रहने की जरूरत है।

सामीम अली ऐसी ही शादी का शिकार हुईं। अपनी कहानी वो यूं बताती हैं, '30 साल पहले मैं 13 साल की थी। मुझे छुट्टियों में पाकिस्तान ले जाया गया था। मैं नहीं जानती थी कि क्या हो रहा है। मैं केवल इतना ही जानती थी कि मुझे साफ-सफाई नहीं करनी पड़ेगी, खाना नहीं बनाना पड़ेगा और छुट्टियां अच्छी बीतेंगी।'

सामीम कहती हैं कि शादी होने के एक हफ्ते पहले तक वो नहीं जानती थी कि उनके साथ शादी के लिए जबस्दस्ती की जाएगी और न उन्होंने लड़के को पहले कभी नहीं देखा था।

आपबीती बयां करते हुए सामीन ने बताया, 'मैं पशोपेश में थी और यह भी नहीं जानती थी कि मैं कहां हूं। मुझे बताया गया कि ब्रिटेन वापस जाने का एक ही तरीका है कि मैं गर्भवती हो जाऊं। मैं इतनी नादान थी उस समय कि मुझे नहीं पता था कि गर्भवती होने का मतलब क्या होता है। मैं केवल प्रार्थना कर सकती थी। मैं गर्भवती हुई। उसके पांच महीने बाद मेरी मां मुझे वापस ब्रिटेन ले गईं। जब मैं वापस आई तो मैं 14 साल की थी। मैं स्कूल नहीं जा पाई, लेकिन कोई सवाल नहीं उठाया गया। डॉक्टरों और अस्पतालों के पास भी मैं जाती थी। लेकिन किसी ने कुछ नहीं पूछा। समाज सेवाओं को सवाल पूछना चाहिए था।'

अब समीम अली जबरदस्ती शादी करवाए जाने के खिलाफ अभियान चलाती हैं।

हर साल 5000 जबरन शादियां : ब्रितानी मंत्रियों का कहना है कि यह बेहद चिंताजनक है कि जो किशोर-किशोरी छुट्टियों के दौरान विदेश जाते हैं, उन्हें वहां छुट्टी मनाने के बजाय शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है।

आंकड़ों से संकेत मिलते हैं कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान ऐसे वाकए अब बेहद सामान्य हो गए हैं। गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की एक इकाई जबरन विवाह कराने के मामले पर निगाह रखती है। इस इकाई को पिछले साल जून से अगस्त के बीच ऐसे 400 मामलों की जानकारी मिली है।

हाल के अनुमानों के मुताबिक ब्रिटेन में हर साल 5,000 से ज्यादा लोगों को शादी के लिए मजबूर किया जाता है। जबरन शादी के चंगुल में फंसने वालों में से एक-तिहाई लड़के-लड़कियों की उम्र 16 साल से भी कम होती है।

सरकार इस समस्या के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश में है और सूचनाएं जारी कर रही है कि ऐसे में किशोर-किशोरियों की मदद कैसे की जा सकती है।

विदेश मंत्री मार्क साइमंड का कहना है, 'स्कूल में गर्मी की छुट्टियों का वक्त ऐसा होता है, जब जबरन शादी कराने के लिए युवाओं को विदेश ले जाया जाता है।'

उनका कहना है, 'ऑवर मैरिजः इट्स योर च्वॉयस कार्ड में यह सूचना दी गई है कि जिन लोगों की जबरन शादी का खतरा ज्यादा है, वे मदद के लिए इस इकाई से संपर्क कर सकते हैं। चाहे वो ब्रिटेन में हों या विदेश में, उनकी मदद की जाएगी।'

मंत्रियों का कहना है यह बिल्कुल गलत है कि जिन युवाओं को अपनी परीक्षा के नतीजों के बारे में सोचना चाहिए, उन्हें इसके बजाय खौफनाक जिंदगी बिताने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

बन सकता है कानून : बच्चों के एक संगठन फ्रीडम चैरिटी की संस्थापक अनीता प्रेम का कहना है, 'ऐसा मुमकिन है कि जो युवा किसी पारिवारिक शादी के समारोह में हिस्सा लेने के लिए विदेश जा रहे हों, उन्हें यह डर हो सकता है कि वहां उनकी शादी कराई जा सकती है। ऐसे में उन्हें पता होना चाहिए कि मदद के लिए किससे संपर्क करना है।'

इस तरह की बढ़ती घटनाएं देखते हुए सख्‍त कार्रवाई के आसार बन रहे हैं और सरकार स्कॉटलैंड के नक्शेकदम पर इंग्लैंड और वेल्स में जबरन शादी को आपराधिक मामला घोषित कर सकती है।

ऐसे में जो अभिवावक अपने बच्चों की जबरन शादी कराएंगे, उन्हें भी जेल जाना पड़ सकता है।

अपराध निरोधक मंत्री जेरेमी ब्राउनी का कहना है, 'यह मानव अधिकारों का हनन है और इसी वजह से हम ऐसे कृत्य को गैरकानूनी ठहराने के लिए कानून बना रहे हैं।'

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

क्या iPhone SE4 होगा अब तक सबसे सस्ता आईफोन, फीचर्स को लेकर बड़े खुलासे