ब्रिटेन में जबरन शादी पर जेल की सजा

Webdunia
शुक्रवार, 8 जून 2012 (16:05 IST)
BBC
जबरन शादियों को रोकने के लिए इंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में एक कानून बनाने की तैयारी हो रही है, जिसकी घोषणा ब्रितानी सरकार शुक्रवार को कर सकती है।

एक अनुमान के मुताबिक इंग्लैंड में जबरन शादियों के पीड़ितों की संख्या पांच से आठ हजार के बीच है। इनमें से बहुत -सी लड़कियों की उम्र 21 वर्ष तो कुछ की उम्र 16 वर्ष से भी कम है।

जिन परिवारों में जबरन शादियों के मामले देखने को मिलते हैं, उनमें भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मूल के परिवारों की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और पूर्वी यूरोप से आकर ब्रिटेन में बसे परिवारों में भी जबरन शादियां हो रही हैं।

ब्रितानी अधिकारियों को पता चला कि परिवारों के साथ ब्रिटेन से बाहर जाने वाली लड़कियां अचानक स्कूलों से गायब हो रही हैं, इसके बाद ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने एक विशेष जबरन शादी ईकाई बनाई।

अपराध होगी जबरन शादी: फिलहाल अपने बच्चों की जबरन शादी करने वाले माता-पिता को तभी जेल की सजा हो सकती है, जब उन्हें मुकदमे के दौरान बच्चों को गलत तरीके से कैद रखने, हमला करने और उत्पीड़न का दोषी ठहराया जाए, लेकिन कई चर्चित मामले सामने आने के बाद अब सरकार जबरन शादी को अपराध की श्रेणी में लाना चाहती है।

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की पिछली सरकार ने भी जबरन शादी को अपराध बनाने के बारे में सोचा था, लेकिन बाद में इस योजना को छोड़ दिया गया। नई सरकार इस दिशा में कदम उठाने से पहले ये भी जांच पड़ताल कर रही है कि क्या जबरन शादी को अपराध घोषित किए जाने के बाद ऐसे मामलों में पीड़ित सामने आने की हिम्मत जुटा पाएंगे।

न्याय मंत्रालय के एक सर्वेक्षण में पता चला है कि अगर अपने परिवार पर मुकदमा चलाए जाने की नौबत आएगी तो कम ही लोग अधिकारियों के सामने जबरन शादी की शिकायत लेकर जाएंगे, वहीं ब्रितानी सरकार मानती है कि नए कानून से जबरन शादियों के मामलों में कमी आएगी।

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च