शादी के लिए लहंगा चुनना है? 10 बातों का रखें ध्यान

WD
दुल्हन वही जो पिया मन भाए, और लहंगा वही जो दुल्हन को आकर्षक दिखाए। जी हां, अपनी शादी पर अगर आप लहंगा पहनने वाली हैं, तो लहंगे का चुनाव ऐसा हो, जो आपके आकर्षण को बढ़ाए और दूल्हे और मेहमानों की नजरों का नूर बना दे। लेकिन यह सब तभी होगा जब आप अपने कद और त्वचा के रंग के अनुसार सही लहंगे का चुनाव करेंगी। अगर आप लहंगे के चुनाव के लिए असमंजस में हैं, तो जानिए कैसे करें लहंगे का चुनाव - 

 
1  लहंगे का चुनाव करते समय आपको अपने कद, त्वचा के रंग और शारीरिक गठन के बारे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। क्योंकि यह जरूरी नहीं है, कि जो लहंगा आपको खूबसूरत लग रहा हो, वह पहनने पर भी उतना ही फबे।
2 अगर आपका कद लंबा और शरीर दुबला है तो आप घेर वाला लहंगा पहन सकती हैं। इससे आपका कद अतिरिक्त लंबा नहीं लगेगा और यह आप पर अच्छा भी लगेगा।
3  अगर आपका रंग गोरा है, तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं। सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन कलर आप पर खूब जंचेंगे। आप चाहें तो सुर्ख रंग भी चुन सकती हैं, इससे आपका रंग और भी निखरा लगेगा।
4  अगर आपका कद छोटा है और हेल्थ ज्यादा है, तो आप घेरदार लहंगे के बारे में बिल्कुल न सोचें। यह आपके कद को और छोटा व आपको मोटा दिखाने का काम करेगा। बड़ी और मोटी डिजाइन चुनने की अपेक्षा बारीक डिजाइन को चुनें तो बेहतर होगा।

5 यदि आप हेल्दी हैं लेकिन कद अच्छा है तो फि‍टिंग वाला लहंगा पहन सकती हैं। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी। ब्लाउज में आप लंबी आस्तीन वाला स्टाइल रख सकती हैं।

6  अगर आपका रंग गेहुंआ है, तो आप रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू के साथ सिल्वर जैसे रंग चुन सकती हैं। लेकिन पेस्टल कलर को नजरअंदाज ही करें तो बेहतर है। यह रंग आपके रंग को और डार्क दिखाएगा। 
 डस्की रंग होने पर आपको लहंगे के लिए ब्राइट कलर चुनने चाहिए। मजेंटा, लाल, नारंगी, नीला रंग आप पर खूब जंचेगा। इसके अलावा सफेद रंग भी खि‍ल सकता है, अगर शादी में आपके घर यह रंग पहनने की इजाजत हो तो।

 अगर आपका शारीरिक गठन पियर शेप में है, यानि अगर कमर के नीचे का हिस्सा हैवी है, तो आप बहुत भारी और घेर वाल लहंगा न पहनें। इससे कमर के नीचे का हिस्सा और भारी लगेगा।
 

 ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो, तो दुपट्टा हल्का हो। अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आप गहनों के साथ परिधान में लदी हुई दिखेंगी। वहीं अगर दुपट्टा भारी है तो लहंगा पूरा भरा हुआ न लेते हुए नीचे की ओर वर्क वाला लें।
10 लहंगा इतना भी भारी न हो कि आप उसे संभाल न सकें। अपने वजन के अनुसार ही लहंगे का चुनाव करें ताकि आप अपनी ही शादी में असहज न दिखाई दें।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

लिवर में चर्बी जमा सकते हैं ये 10 फूड्स, क्या आप भी कर रहे हैं इनका सेवन?

हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ उम्र का असर भी कम करता है टोफू, जानिए क्या होता है और कैसे कर सकते हैं डाइट में शामिल

जानिए दाल सब्जी में नींबू की कुछ बूंदें निचोड़ कर खाने से शरीर को मिलते हैं क्या फायदे

40 के आस - पास इस तरह अपना खयाल रखने से, मेनोपॉज की तकलीफ को कर सकती हैं कम

स्किनकेयर टिप: ड्राई हो या ऑइली, दोनों स्किन टाइप पर ग्लो लाएगा ये एंटी एजिंग फेस पैक

सभी देखें

नवीनतम

बेंगलुरु में आयोजित प्रतिनिधि सभा से संदेश

गर्मियों के मौसम में लगाएं सेब से बना ये फेस पैक, स्किन को मिलेगा भरपूर हाइड्रेशन

क्या सच में कैंसर पेशेंट्स के लिए फायदेमंद है मैक्रोबायोटिक डाइट? जानिए कौन से फूड्स है इसमें शामिल

पफिनेस से लेकर ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाती है ये छोटी सी हेबिट

10 फूड्स और ड्रिंक्स जो देंगे आपको ब्राइट, स्ट्रॉन्ग और हेल्दी स्माइल, जानिए इनके चौंकाने वाले फायदे

अगला लेख