गर्मी में चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या होगा?

Webdunia
ice cube beauty care tips 
 
बर्फ का उपयोग अक्‍सर कुछ ठंडा बनाने में ही किया जाता है। लेकिन खाने के बेनिफिट्स होने के साथ ही यह आपकी त्‍वचा का भी ख्‍याल रखता है। हालांकि गर्मी में चेहरे पर मात्र कुछ ही देर तक बर्फ लगाने से ही यह चेहरे से संबंधित कई सारी समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है। बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा चेहरे पर जादू की तरह काम करता है। 
 
कैसे करें बर्फ से मसाज : 
बर्फ बहुत ज्‍यादा ठंडा होता है। ऐसे में सीधे बर्फ को अपने चेहरे पर नहीं लगाएं। उसे कॉटन, पॉलीथिन या मलमल के कपड़े में लपेटकर प्रयोग करें। साथ ही बर्फ को 30 सेकंड से अधिक चेहरे पर नहीं लगाएं।
 
आइए जानते हैं गर्मियों के दिनों में चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या-क्या फायदा होगा और किस तरह बर्फ क्‍यूब से मसाज करके पाएं ग्‍लोइंग त्‍वचा-Skin Care Tips 
 
1. सनबर्न- मौसम बदलता रहता है। कभी धूप एकदम तेज हो जाती है तो कभी एकदम कम। तेज धूप में सनबर्न की समस्‍या होने लगती है। ऐसे में बाहर जाने से पहले चेहरे पर तुलसी के आइस क्‍यूब से मसाज करें। इससे सनबर्न नहीं होगा। तुलसी की जगह आप सिर्फ सादे आइस क्‍यूब का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।
 
2. थकान मिटाएं- अक्‍सर कम्‍प्‍यूटर और लैपटॉप पर लंबे वक्‍त तक काम करने से रात में आंखों में थकान हो जाती है। इसके लिए रात को सोने से पहले 15 सेकंड तक आइस ट्रे में गुलाब जल डालकर जमाई गई आइस क्‍यूब आंखों पर लगाएं। इससे आंखों को बहुत हद तक आराम मिलेगा। गुलाब जल आइस क्‍यूब लगाने से डार्क सर्कल भी कम होंगे।
 
3. झुर्रियां मिटाएं- अगर आप आंखों के आसपास की झुर्रियों से परेशान हो रहे हैं तो एलोवेरा का आइस क्‍यूब बेस्‍ट ऑप्‍शन है। जी हां, चेहरे पर 15 सेकंड तक आइस क्‍यूब हल्‍के हाथों से घुमाते रहें। नियमित रूप से लगाएं। इससे आपको बहुत जल्‍द आराम मिलेगा। अगर मौसम ठंडा है तो आप सिर्फ दिन में 12 से 2 बजे के बीच ही लगाएं। ऐसा करने से ठंड नहीं लगेगी। 
 
4. पोर्स की समस्‍या- यदि आपको भी चेहरे पर पोर्स बंद होने से कील मुंहासे होने लगे हैं, तो ऐसे में ककड़ी और नींबू के रस को मिक्‍स कर आइस क्‍यूब बना लीजिए। और चेहरे पर 15 सेकंड के लिए नियमित रूप से लगाएं। इससे बंद पोर्स खुलने पर चेहरे पर ग्‍लो आएगा और फुंसियां भी नहीं होगी। 
 
5. डार्क सर्कल से निजात- अगर आप डार्क सर्कल की समस्‍या से जूझ रहे हैं तो रोज आलू के रस, कॉफी या चॉकलेट पाउडर की आइस क्‍यूब लगाएं। नियमित ऐसा करने से डार्क सर्कल में आराम मिलेगा और धीरे-धीरे ये खत्म हो जाएंगे।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 
ice cube
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

कार्ल मार्क्स: सर्वहारा वर्ग के मसीहा या 'दीया तले अंधेरा'

राजनीति महज वोटों का जुगाड़ नहीं है

जल्दी निकल जाता है बालों का रंग तो आजमाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

मॉरिशस में भोजपुरी सिनेमा पर व्‍याख्‍यान देंगे मनोज भावुक

गर्मी के मौसम में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए, जानिए सही समय

अगला लेख