Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरतालिका तीज पर जानिए गोल्ड फेशियल करने की विधि, चेहरे पर आएगी सोने सी चमक

Advertiesment
हमें फॉलो करें हरतालिका तीज पर जानिए गोल्ड फेशियल करने की विधि, चेहरे पर आएगी सोने सी चमक
हरतालिका तीज के मौके पर व्रत रखने के अलावा साज-श्रृंगार करने का चलन है। इस तीज के लिए हम आपको बता रहे हैं चेहरे पर सोने सी चमक लाने के लिए गोल्ड फेशियल करने की विधि, जिसे आप आसानी से घर पर ही कर सकती हैं।    
 
 
1. घर पर ही गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले बाजार से एक अच्छी कंपनी का गोल्ड फेशियल किट खरीदें। फेशियल किट खरीदते समय ये भी सुनिश्चित कर ले कि उसमें सभी जरूरी सामग्री मौजूद हो। साथ ही किट पर लिखी एक्सपायरी डेट भी चेक कर लें।
 
2. गोल्ड फेशियल शुरू करने के लिए किट में मौजूद कलींजर से अपने चेहरे को साफ करें। इसके लिए कलींजर को चेहरे पर लगाएं फिर हल्के गुनगुने पानी को हाथों में लेकर कलींजर को फैलाते हुए चेहरे पर मले। इसके बाद अपना चेहरा तौलिए से पोछ लें।

 
3. अब किट में मौजूद स्क्रब से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। अपने हाथ और उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर लगभग 30 मिनट तक मसाज करें, फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से पोछ दें।
 
4. अब किट में मौजूद गोल्ड फैशियल क्रीम को इस्तेमाल करने की बारी है। इस क्रीम में बहुत सारे गुण होते है जो चेहरे और त्वचा के लिए फायदेमंद होते है। इस क्रीम को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर बाद किसी गीले कपड़े या फोम की मदद से पोछ लें।

 
5. अब मास्क को इस्तेमाक करना है। गोल्ड मास्क को अपने पूरे चेहरे पर कुछ देर लगाकर रखें। जब वह सूख जाए तो चेहरे को साफ कर लें।
 
6. आखिर में मॉइश्चराइजर को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सोने से चमकती त्वचा को खुद ही महसूस करें।
 
7. 2-3 महीने में आप गोल्ड फेशियल को घर पर दोहराते रह सकती है।

 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्री गणेशोत्सव विशेष : 20 पेड़, 20 पत्ते और 20 मंत्र, यह है गणपति पूजन की खास विधि