Holi Skin Care Tips : होली खेलने से पूर्व करें ये 5 काम, नहीं चढ़ेगा होली का पक्का रंग

Webdunia
होली रंगों का त्‍योहार है। बाकी त्‍योहार के मुकाबले अन्‍य त्‍योहार पर इतनी मस्ती नहीं की जाती है। एक-दूसरे को अलग-अलग रंग के गुलाल लगा कर होली मनाई जाती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी गुलाल से होली खेलें। कई लोग पक्के रंग का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। आप कलर लगाने से होली वाले दिन नहीं बच सकते लेकिन उससे पहले जरूरी तैयारियां जरूर करें। तो आइए जानते हैं होली खेलने से पहले कैसे त्वचा की केयर करें -

1. तेल लगाएं - होली से पूर्व अपनी पूरी बॉडी पर तेल लगाएं। आप नारियल, अरंडी या बादाम का तेल लगा सकते हैं। इससे पक्का रंग भी आपकी बॉडी पर नहीं चिपकेगा और नहाने के दौरान आसानी से निकल जाएगा। आपकी स्किन के लिए यह बेहतर तरीका है।  

2. बर्फ का प्रयोग - जब रंग स्किन के अंदर पहुंच जाता है तो कई सारी समस्‍या होती है। ऐसे में होली खेलने से पूर्व स्किन पर बर्फ लगा लें।  बर्फ से आपके छिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन के अंदर कलर नहीं पहुंच पाता है। होली खेलने से पूर्व करीब 10 मिनट तक बर्फ के हल्‍के हाथों से मसाज करें।  

3. सनस्क्रीन लगाएं - होली खेलने से पूर्व बॉडी पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाएंगा और त्‍वचा को हइड्रेट और मॉइश्‍चराइज्‍ड करेगा।  साथ ही नहाने पर रंग भी आसानी से निकल जाता है।  

4.नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं - कब आपके हाथों पर पक्का कलर आ जाएं आपको भी पता नहीं चलता है। और नाखूनों पर पक्का कलर लग जाने पर वह लंबे वक्त तक टिकता है। और जब नाखून बढ़ते हैं धीरे-धीरे तब ही वह कलर निकलता है। होली से एक दिन पहले ही रात में नेल पेंट लगा लें। कोशिश करें डार्क कलर का ही लगाएं। इससे नाखूनों पर रंग भी नहीं चढ़ेगा और हाथ भी अच्छे दिखेंगे।  

5.फुल स्‍लीव्‍स की ड्रेस - कोशिश करें होली पर फुल स्‍लीव्‍स ड्रेस ही पहनें। इससे आपकी बॉडी पर एकदम कलर नहीं लगेगा। और आपको कलर छुड़ाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इस Mothers Day अपनी मां को हाथों से बनाकर दें ये खास 10 गिफ्ट्स

मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है Mothers Day? जानें क्या है इतिहास

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

Chanakya niti : यदि सफलता चाहिए तो दूसरों से छुपाकर रखें ये 6 बातें

Mothers Day 2024 : मदर्स डे पर पढ़ें इतिहास, शायरी, कविताएं और रोचक जानकारी एक साथ

रिश्ते से खुश नहीं है आपका पार्टनर!

टीनेजर्स को रोज करना चाहिए ये 5 योगासन, हारमोंस रहेंगे बैलेंस

शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल

अगला लेख