क्‍या कोविड काल में आपके भी मेकअप प्रोडक्ट सूख गए हैं, तो जानें कैसे करें रीयूज

Webdunia
शनिवार, 15 जनवरी 2022 (13:54 IST)
कोरोना काल में वैसे ही एक बार फिर से पाबंदिया लगना शुरू हो गई है। जिसके चलते लड़कियां अपने मेकअप का किसी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रही। लेकिन कुछ पारिवारिक कार्यक्रम में आपको जाना भी पड़ सकता है। लेकिन प्रोडक्‍ट्स रखे हुए सूख जाते हैं। जिसे लड़कियां अक्‍सर फेंक देती है। क्‍या आप भी ऐसा करती हैं? पर कुछ ट्रिक्‍स है जिन्हें फॉलो कर आप प्रोडक्ट को दोबारा यूज कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे?  

- मेकअप प्रोडक्ट को सही जगह पर रखें - जी हां, उन्‍हें ठीक से नहीं रखने पर वह बेकार हो जाते हैं। कई बार प्रोडक्ट को इधर-उधर रखने पर वह बेकार हो जाते हैं और दोबारा यूज करने का मन भी नहीं करता है। इसलिए मेकअप प्रोडक्ट को अलग ही शेल्फ में रखें।   

- सूखे फाउंडेशन का करे फिर से इस्तेमाल

आज के वक्त में फाउंडेशन में कई सारे विकल्‍प है। लड़कियां अपनी स्किन और जरूरत के मुताबिक फाउंडेशन का चयन करती है। लेकिन लिक्विड फाउंडेशन के साथ एक समस्या है वे लंबे वक्त तक पड़े रहने परा सूख जाते हैं।  ऐसे में उन्‍हें आप मॉइस्चराइजर क्रीम के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।  

- कंसीलर का दोबारा इस्तेमाल करें -

चेहरे पर डार्क स्‍पॉट और दाग को छुपाने के लिए महिलाएं कंसीलर का इस्तेमाल करती है। अगर आपका कंसीलर छुप जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सबसे पहले कंसीलर में नॉर्मल पानी स्प्रे करें। फिर उसे माइक्रोवेव में 10 सेकंड के लिए रख दें। 10 सेकंड बाद उसे उंगलियों से प्रेस करें, इस तरह आप चेक कर पाएंगी कि पानी पूरी तरह अब्सॉर्ब हुआ है या नहीं। इसके बाद फिर से आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।  

आईशैडो का फिर से इस्तेमाल करें -

कई लड़कियों को क्रीमी आईशैडो अधिक पसंद है। क्योंकि उससे लुक भी अच्‍छा आता है और टेक्‍चर भी। कई बार प्लेट में रखे रहने से भी सुख जाते हैं। इसके लिए आपको आईशैडो को फेंकने की जरूरत नहीं है। बेहतरी के लिए आप ऑर्गन आयल या नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती है। आईशैडो में जरूरत अनुसार कुछ बूंदे मिलाकर उसे ब्रश या मेकअप इक्विपमेंट से एक जैसा कर लें।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

दादी-नानी की भोजन की ये 8 आदतें सेहत के लिए हैं बहुत लाभकारी

ये है सनबर्न का अचूक आयुर्वेदिक इलाज

गर्मियों में ट्राई करें ये 5 लिपस्टिक शेड्स, हर इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

गर्मियों में हाथों को खूबसूरत बनाएंगे ये 5 तरह के नेल आर्ट

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना

मिनटों में बन जाएंगे आलिया भट्ट के ये 3 Bun Hairstyle

अपनी Weight Loss Diet में ज़रूर शामिल करें ब्रोकली, जानें 5 बेहतरीन फायदे

दिल के मरीजों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 योगासन

गंदे योग मैट को चुटकियों में साफ करेंगा ये 1 घरेलू नुस्खा

गर्मियों में फटने लगी हैं एड़ियां, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

अगला लेख