मेकअप की परेशानियों को दूर करेंगे 5 टिप्स

Webdunia
कहीं किसी कार्यक्रम में जाना हो या फिर किसी त्योहार में सजना संवरना हो, मेकअप तो बनता ही है। लेकिन कई बार मेकअप करने में कुछ छोटी-बड़ी परेशानियां भी आ जाती हैं, जो समय भी बर्बाद करती हैं और अच्छा खासा मूड भी खराब कर देती हैं। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जो मेकअप करते वक्त आपके बहुत काम आएंगे - 
 
कजरारे नैनों के बगैर चेहरे पर नूर नहीं आता। इसके लिए आप अगर जैल लाईनर का उपयोग करना चाहती हैं, और तो अपनी काजल पेंसिल को जेल आईलाईनर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए काजल पेंसिल को लाइटर के सामने कुछ सेकंड तक रखकर ठंडा करें। इसके बाद उसे लाईनर की तरह प्रयोग करें। बिल्कुल जेल आईलाईनर की तरह दिखाई देगा। 

2 अगर मेकअप करने के बाद भी आपकी आंखें सूजी हुई नजर आ रही हैं, तो इसके लिए कंसीलर का आंखों के आसपास सही तरीके से प्रयोग करें। कंसीलर को आंखों के नीचे त्रिकोण आकार में लगाएं जिसका एक कोना नीचे की तरफ रहे। इस तरह से मेकअप करने के बाद आपके आंखों की सूजन और काले घेरे दोनों ही छिप जाएंगे। 
 

 
3 अगर आपके पसंद का आईशैडो लगाने के बाद मैचिंग लिप्स्टिक नहीं मिल रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप उस आईशैडो को पेट्रोलियम जैली के साथ मिलाकर उसी रंग का लिप ग्लॉस बना सकती हैं।

4  किसी बड़े कार्यक्रम में जा रहे हैं, और यह चिंता हो रही है कि लिपस्टिक देर तक टिेकेगी या नहीं ? तो एक काम कीजिए, बस लिपस्ट‍िक लगाने के पहले होठों पर जरा-सा फाउंडेशन लगा लें, और उसके बाद लिपस्ट‍िक लगाएं। अब आप बेफिक्र होकर कार्यक्रम में जा सकती हैं।
 
 आप फंक्शन के लिए तैयार हैं, लेकिन आंखों का आकार छोटा होने के कारण आप अपने मेकअप से संतुष्ट नहीं हो पा रही हैं, तो आंखों में अंदर की तरफ सफेद काजल का प्रयोग करें और बाहर की तरफ काले रंग का। इसेक आलावा सफेद आईलाईनर भी आपकी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करेगा। आप चाहें तो हाले लाईनर का उपयोग भी आंखों की बाहरी सतह पर काजल के रूप में कर सकती हैं। 
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?