Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेदाग, सुंदर चेहरे के लिए आजमाएं मलाई-नींबू का ये होममेड फेस पैक

Advertiesment
हमें फॉलो करें malai aur nimbu ka face pack
चेहरे पर जमी ना दिखने वाली गंदगी को हटाने के लिए आपको हर बार पार्लर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर भी कुछ ऐसे फेस पैक तैयार कर सकती है जो घर बैठे आपको पार्लर वाला ट्रीटमेंट दे देंगे। ऐसा ही एक होममेड फेस पैक है मलाई-नींबू का पैक। आइए, जानें इसे तैयार करने की आसान सी विधि -
 
1 मलाई और नींबू का पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दूध की मलाई में नीबू का रस तब तक डालकर हिलाते रहे जब तक कि यह मिश्रण घी जैसा न बन जाए।
 
2 अब इस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाकर ऊंगलियों से धीरे-धीरे मलते रहें।

ALSO READ: प्याज के छिलकों में छिपे हैं सेहत और सौन्दर्य के ये 5 राज
 
3 पैक को 15 मिनट लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से उसे धो लें। 
 
4 इस पैक को लगाने से आपकी त्वचा पर जमे मैल की सफाई होती है और चेहरे की चमक भी बढ़ती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अल बगदादी का मारा जाना आतंकवाद विरोधी लड़ाई की बड़ी सफलता