Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Nail Care Tips : नेल एक्‍स्‍टेंशन हटाने के बाद खराब नाखूनों की ऐसे करें Cleaning and Dusting

हमें फॉलो करें Nail Care Tips : नेल एक्‍स्‍टेंशन हटाने के बाद खराब नाखूनों की ऐसे करें Cleaning and Dusting
, शनिवार, 17 जुलाई 2021 (15:25 IST)
लंबे नाखून से हाथ अधिक खूबसूरत लगते हैं। इसलिए जिनके नाखून नहीं बढ़ते हैं वे एक्‍सटेंशन लगाते हैं ताकि हाथ खूबसूरत और सुंदर दिखें। लेकिन खूबसूरती के चक्‍कर में नाखून बाद में बेकार हो जाते हैं जिसकी केयर करना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं नेल एक्‍सटेंशन लगाकर हटाने के बाद अपने नाखूनों की देखभाल कैसे करें। ताकि अगली बार फिर से उन्‍हें लगा सकें।

नेल एक्‍स्‍टेंशन हटाने के बाद क्‍या करें -

- दरअसल, नाखून एक्‍सटेंशन हटाने के बाद बढ़ रहे असली नाखूनों को काट लें। क्‍योंकि जब एक्‍स्‍टेंशन लगाएं जाते हैं उस दौरान गोंद, केमिकल और बफिंग का इस्‍तेमाल अधिक होता है। और जब एक्‍सटेंशन को हटाया जाता है तब तक नाखून पूरी तरह से डैमेज हो जाते हैं। इसलिए असली नाखूनों को बाद में काट लेना चाहिए।

- नाखूनों को क्‍यूटिकल ऑयल से मॉइश्‍चराइज करें। क्‍योंकि केमिकल्‍स लगाने के बाद नाखून की परत सख्‍त और खुरदूरी हो जाती है। ऐसे में मॉइश्‍चराइज करना जरूरी है।

- अगर कुछ दिनों बाद ही आपको फिर से एक्‍सटेंशन लगाना है तो नाखूनों को माइश्‍चरइज्‍ड करते रहें। साथ नहीं कुछ दिनों तक नेल पॉलिश नहीं लगाएं। तब तक आपके नाखून फिर से तैयार हो जाएंगे।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश में खतरनाक हैं हरी सब्जियां, इन 5 सब्जियों से जरूर बचें