रूप चौदस पर इंस्टेंट ग्लो और दमकती त्वचा के लिए इन 8 उबटन का करें इस्तेमाल

Webdunia
दिवाली की पूरी साफ-सफाई और घर को चमकाने के बाद बारी आती है आपके रूप को निखारने की। त्योहारों में सबसे खूबसूरत और अलग दिखने के लिए महिलाएं अपनी पूरी तैयारियां करती है। वहीं हिंदू धर्म में रूप चौदस का दिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। ये खास दिन महिलाएं खुद को निखारने के लिए उबटन से स्नान करती है। रूप चौदस जिसे रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, इस दिन उबटन लगाकर स्नान करने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले उबटन लगाकर स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है तो आइए जानते है ऐसे उबटन के बारे में जिनके इस्तेमाल से आपका निखार दोगुना हो जाएगा। तो चलिए जानें कौन-कौन से उबटन है......
 
रूप चौदस के लिए उबटन
 
1. बेसन, हल्दी और चंदन पाउडर को मिलाकर इसमें गुलाबजल डालें और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।  अब इस पेस्ट को उबटन की तरह चेहरे और शरीर के विभिन्न अंगों पर लगाएं और जब यह आधा सूख जाए, तो स्नान कर लें।
 
2. तिल को रातभर दूध या पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट तैयार करके उबटन की तरह प्रयोग करें। यह न केवल आपके निखार को बढ़ाएगा बल्कि ठंड से भी त्वचा की रक्षा करेगा।
 
3. कच्चे दूध में बेसन और हल्दी मिलाकर लेप तैयार करें और इसे शरीर पर लगाएं। त्वचा के रूखेपन से बचने का यह एक बेहतर तरीका है। यह आपकी त्वचा को मॉश्चर देगा और रूप निखारेगा।
 
4. नीम और तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप तैयार कर लें और इसे चेहरे व पूरे शरीर पर लगाएं। यह एंटीबायोटिक की तर‍ह काम करेगा और त्वचा के कीटाणुओं का नाश कर त्वचा को स्वस्थ बनाएगा।
 
5. एक teaspoon चावल का आटा लेकर इसमें बराबर मात्रा में शहद और गुलाबजल डालें और अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार करें।  इस लेप को लगाने से त्वचा मुलायम बनेगा और उस में कसाव भी आएगा। 
 
6. मलाई और हल्दी का उबटन बनाने के लिए आधी चम्मच हल्दी और एक चम्मच मलाई लें इसमें कुछ बूंदे नींबू की मिलाई फिर इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करके अपने पूरे शरीर पर लगाकर 10 मिनट बाद स्नान कर लें।
 
7. उड़द की दाल और बादाम का उबटन आपको तुरंत निखार देने का काम करता है। इस उबटन को बनाने के लिए रातभर उड़द की दाल और बादाम को भिगोकर रखें। फिर सुबह इन्हें साथ में मिलाकर मिक्स करके पीस लें। इस पेस्ट को अपने पूरे बॉडी पर लगाकर स्नान करें।
 
8. मलाई, शहद, चावल का आटा इन्हें सामान मात्रा में मिक्स कर लें। फिर इस पैक से अपने पूरे शरीर की 5 से 10 मिनट तक स्क्रबिंग करें। इसके बाद स्नान कर लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

चेहरे को हफ्ते में कितनी बार स्क्रब करना होता है सेफ? जानें स्क्रब करने का सही तरीका

डेट पर जमाना है अपना इम्प्रेशन तो ये 5 Casual Trouser करें ट्राई

महेंद्र सिंह धोनी का ये 1 घंटे वाला फिटनेस मंत्र दे सकता है आपको Workout Motivation

जज्बे को सलाम! बीमारी के बाद काटने पड़े हाथ-पांव, फिर भी संसद पहुंचे, लड़ना चाहते हैं चुनाव

पुरुष गर्मी में चेहरे को तरोताज़ा रखने के लिए ट्राई करें ये 4 आसान फेस पैक

पहली बार करने वाले हैं बालों में कलर, तो इन बातों का रखें खास खयाल

सफेद बालों से हैं परेशान? ड्राईफ्रूट से करिए बाल काले, घने और चमकदार

बड़ा मंगल पर हनुमान जी के लिए घर पर बनाएं ये खास भोग, नोट करें रेसिपी

पीले और नारंगी रंग की सब्जियां और फल खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे

महंत अवैद्यनाथ की जयंती, जानें 11 खास बातें

अगला लेख