जाड़े में भी खिलखिलाए त्‍वचा

Webdunia
- नीता राव त

NDND
सर्दी का मौसम आते ही त्वचा रुखी और कटी-फटी सी रहने लगती है। ऐसे में त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए अपनाएँ कुछ उपाय-

* मौसम में नमी की कमी के कारण त्वचा पर भी रुखापन आ जाता है। खासतौर पर हाथ-पैरों व होंठ पर। ऐसे में नहाते समय शरीर की देखभाल करना बेहद जरूरी है। अगर नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाएँ तो त्वचा में नमी को बरकरार रखा जा सकता है।

* हाथों पर रात में सोते समय मलाई लगाएँ।

* जिन्हें मलाई सूट न होती हो वे नीबू में ग्लिसरीन व गुलाब जल मिलाकर उसे रात को सोते समय हाथ व पाँव में लगा लें। इससे त्वचा का रुखापन कम हो जाता है।

* नहाने से पहले बेसन में थोड़ा- सा दही व चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएँ। इसे शरीर पर मलें। इसके बाद साबुन लगाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इससे शरीर अच्छी तरह से साफ हो जाता है।

* नहाने के लिए बहुत गरम पानी इस्तेमाल न करें। और नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाएँ।

* रात को सोने से पहले पाँवों को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। फिर कोई क्रीम या मॉइश्राइचर लगा लें। गरम पानी से एड़ियों की त्वचा
  नहाने से पहले बेसन में थोड़ा- सा दही व चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएँ। इसे शरीर पर मलें। इसके बाद साबुन लगाने की आवश्यकता नहीं है      
मुलायम बनेगी।

* नहाने से पहले नीबू व हल्दीयुक्त क्रीम से भी एड़ियों की मसाज की जा सकती है।

* 1/2 बाल्टी गुनगुने पानी में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएँ। नहाने के बाद इससे आखिर रिंज करें। इससे थकान दूर होती है व त्वचा मुलायम बनती है।

* नहाने के पहले शरीर पर सरसों का तेल गुनगुना करके उसकी मालिश करें। इससे त्वचा का रुखापन और खुजली दूर होती है।

* नमक के गुनगुने पानी में हाथ व पाँव को सेंकने से त्वचा मुलायम रहती है।

* फटे होंठो पर कच्चा दूध व दूध की मलाई लगाएँ।

Show comments

सेहत का खजाना है सर्दियों का ये छोटा सा फल, इस विटामिन की होती है पूर्ति

Back Pain : पीठ दर्द से राहत पाने के लिए घर पर ही करें इलाज, दिखेगा तुरंत असर

क्या छोटी-छोटी बातें भूलना है ब्रेन फॉग की निशानी, क्या हैं इस इस बीमारी के लक्षण

चीन में फैला HMPV वायरस कितना है खतरनाक: जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

थपथपाएं माथा, सेहत रहेगी दुरुस्त, जानें क्या है सही तरीका

वामा साहित्य मंच ने मनाया स्थापना दिवस, नई कार्यकारिणी हुई गठित, अध्यक्ष एवं सचिव हुए मनोनीत

Lohri 2025 Fashion Tips : नई नवेली दुल्हन हैं तो इस लोहड़ी पर अपनी स्टाइल और खूबसूरती में ऐसे लगाएं चार चांद

जर्मनी में भारतीय सबसे अधिक कमाते हैं, आखिर क्या है इसकी वजह?

ट्रेडिशनल से लेकर इंडो वेस्टर्न तक : इस मकर संक्रांति ऐसे बनाएं खुद को खूबसूरत और एलिगेंट

पोंगल में क्या क्या बनता है?