भोपाल में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, 3 गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (08:04 IST)
Bhopal crime news : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक बहुमंजिला इमारत के एक घर में मृत पाई गई पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने और उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार किया गया है। ALSO READ: भोपाल में निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
 
भोपाल के पुलिस आयुक्त एचसी मिश्रा ने बताया कि संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, संदेह है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची के पड़ोसी, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
मंगलवार को बच्ची उस इमारत से लापता हो गई थी जिसमें वह रहती थी जिसके बाद उसे ढूंढने के लिए ड्रोन और गोताखोरों (आस-पास के जल निकायों और नालों में खोज के लिए) के साथ कम से कम 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
 
आयुक्त ने कहा कि वह उसी इमारत के एक फ्लैट में मृत पाई गई। उसका शव बाथरूम के एक ऊंचे शेल्फ पर एक प्लास्टिक कंटेनर में था। जब पूर्व में घर की तलाशी ली गई थी, तो यह दिखाई नहीं दिया था। आरोपी शव को ठिकाने लगाना चाहता था और उसने चार बार कोशिश की लेकिन इमारत और आसपास के इलाकों में पुलिस की कड़ी तैनाती के कारण वह ऐसा नहीं कर सका।
 
 
इस घृणित अपराध की जांच के लिए एस.आई.टी. गठित की गई है। जांच दल को निर्देशित किया है कि सभी तथ्यों का गहराई से अध्ययन करें और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संलिप्त कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए। इस तरह के वीभत्स अपराधों में फांसी का प्रावधान है और हमारी सरकार प्रयास करेगी कि ऐसे अपराधियों को फांसी जैसी कठोरतम सजा मिले। इसके साथ प्रदेश में इस तरह के सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र न्याय दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है।
 
शव मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी और शाहजहांनाबाद थाने का घेराव किया। लड़की के परिवार के सदस्यों का दावा है कि उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस से बंद फ्लैट खुलवाने के लिए कहा था, लेकिन पुलिस ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया। बच्ची का शव मिलने के बाद स्थानीय विधायक आतिफ आरिफ अकील भी थाने पहुंचे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

कॉमेडियन Kunal Kamra के कमेंट पर मचा बवाल, क्या बोला हैबिटेट स्टूडियो

Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश

हिरासत में लिए गए 800 किसान रिहा, 450 अन्य को भी छोड़ा जाएगा : पंजाब पुलिस

LIVE: मुंबई के धारावी इलाके में लगी आग, कई सिलेंडरों में ब्लास्ट

अगला लेख