बिहार में पहले चरण का मतदान सोमवार को

Webdunia
रविवार, 11 अक्टूबर 2015 (23:44 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सोमवार को 49 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
 
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद की अगुवाई में बड़े नेताओं ने अपने अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया और रैलियां संबोधित की।
 
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा प्रथम चरण के तहत दस जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, खगडिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमूई के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने तथा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अर्ध सैनिक बलों के साथ कुल 155073 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें केंद्रीय अर्धसैनिक बल राज्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। इनमें 55902 राज्य पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि चुनावी इलाके पर नजर रखने तथा हवाई निगरानी के लिए पांच हेलिकाप्टर और ड्रोन की सेवा लिए जाने के साथ पहाडी इलाके में निगरानी के लिए 50 पुलिस बल की तैनाती की गयी है। दियारा इलाके में 33 मोटर नौका के जरिए गश्ति की जाएगी।
 
लक्ष्मणन ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखने तथा निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए 49 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 एक्पेंडिंग आब्जर्वर, दस-दस पुलिस एवं जागरुकता पर्यवेक्षक एवं 2600 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के साथ 935 वीडियो कैमरा, 339 एंड्रायड मोबाइल, 576 लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है तथा मतदान के लिए बनाए गए 13,212 मतदान केंद्रों पर 63624 मतदानकर्मियों की तैनाती की गई है।
 
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 13,212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 7384 संवेदनशील, 2255 नक्सल प्रभावित इलाके में पड़ते हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कुल 13,212 कंट्रोल यूनिट और 14413 बैलेट यूनिट, 2,141 वीवीपैट्स की व्यवस्था की गई है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी