बिहार चुनाव : पहले चरण में 57 प्रतिशत मतदान

Webdunia
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को 'ऐतिहासिक' 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज राज्य के दस जिलों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ।

चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान का यह आंकड़ा एक-दो फीसदी और बढ़ सकता है क्योंकि इलाकों से अंतिम रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उप चुनाव आयुक्त और बिहार के प्रभारी उमेश सिन्हा ने कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर राज्य के दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं। 
मतदान के प्रतिशत को 'ऐतिहासिक' और 'उत्साहवर्धक' बताते हुए सिन्हा ने कहा कि जिन सीटों पर आज मतदान हुआ है, 2010 के विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 50.85 प्रतिशत मतदान हुआ था।
 
2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में इन इलाकों में क्रमश: 44.08 और 55 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए 59.5 प्रतिशत मतदान किया। 
 
सिन्हा ने मतदान के आंकड़ों का जिलेवार ब्‍योरा देते हुए कहा कि समस्तीपुर में 60 फीसदी मतदान हुआ, जहां पिछली बार विधानसभा चुनाव में 54.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। बेगूसराय में 59 प्रतिशत, खगड़िया में 61 प्रतिशत, भागलपुर में 56 प्रतिशत, बांका में 58 प्रतिशत, मुंगेर में 55 प्रतिशत, लखीसराय में 54 प्रतिशत, शेखपुरा में 55 प्रतिशत, नवादा में 53 प्रतिशत और जमुई जिले में 57 फीसदी मतदान हुआ।
 
पिछली बार बेगूसराय में 55.85 प्रतिशत, खगड़िया में 57.02 प्रतिशत, भागलपुर में 50.09 प्रतिशत, बांका में 59.34 प्रतिशत, मुंगेर में 48.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। अभी तक कहीं भी दोबारा मतदान कराने की कोई योजना नहीं है। नौ इलाकों में मतदाताओं ने मुख्य रूप से विकास के मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी