नीतीश ने केजरीवाल को बिहार आने से रोका

अनिल जैन
मंगलवार, 3 नवंबर 2015 (20:16 IST)
पटना। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिहार में जाकर महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की हसरत राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की वजह से पूरी नहीं हो सकी। यही वजह है कि उन्हें ट्‌वीट के जरिए ही महागठबंधन के पक्ष में बिहार की जनता से अपील करके संतोष करना पड़ा।
बताया जाता है कि केजरीवाल ने जनता दल (यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इच्छा जताई थी कि वे भी उनके चुनाव प्रचार के लिए बिहार आना चाहते हैं। उनकी इस इच्छा की भनक लालू यादव और कांग्रेस के नेताओं को भी पहले से थी और वे नहीं चाहते थे कि केजरीवाल बिहार में प्रचार के लिए आए। 

लालू ने इस बारे में नीतीश को पहले ही आगाह कर दिया था। नीतीश कुमार को भी इस बात का अहसास था कि अगर उन्होंने केजरीवाल को बिहार बुला लिया और उन्होंने लालू या कांग्रेस नेताओं के खिलाफ वैसी ही कोई बात कह दी जैसी कि वे अण्णा हजारे के लोकपाल आंदोलन के दौरान कहा करते थे तो उनके लिए असहज स्थिति पैदा हो जाएगी। 
 
फिर भाजपा की ओर से भी उन्हें आशंका थी कि वह केजरीवाल के बिहार आने पर उनके लालू और कांग्रेस विरोधी पुराने बयानों का इस्तेमाल कर महागठबंधन के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकती है। यही सब सोच कर नीतीश कुमार ने केजरीवाल को बिहार आने से रोक दिया। केजरीवाल को भी हालात की नजाकत भांपते हुए बिहार जाने के बजाया ट्‌वीट के जरिए ही नीतीश कुमार के पक्ष में बिहार की जनता के नाम अपील जारी कर संतोष करना पड़ा।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

गुलमर्ग हमले में आतंकियों ने पहली बार किया था रॉकेट का इस्‍तेमाल

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, AQI 270 दर्ज

वैश्विक अर्थव्यवस्था की सॉफ्ट लैंडिंग की बढ़ रही है संभावना, क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण

मध्यप्रदेश में महंगाई भत्ता की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, DA के मामले में केंद्र से 7% पीछे

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा भाव