बिहार में क्‍यों नहीं चला मोदी का जादू...

Webdunia
रविवार, 8 नवंबर 2015 (22:56 IST)
पटना। बिहार में 'मंडल रथ' पर सवार राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस की ऐसी आंधी चली कि उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'जादू' भी उड़ गया और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत हासिल कर ली।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बिहार विधानसभा की 243 में से महागठबंधन ने 177 सीटें जीत ली है। इस चुनाव में राजद सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आया है, उसके 79 प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। इसी तरह महागठबंधन में शामिल जदयू ने 71 और कांग्रेस ने इस चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 27 सीट जीत ली है। 
 
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मात्र 54 सीट ही जीत पाई। उसकी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) दो-दो जबकि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सिर्फ एक सीट पर ही कब्जा जमा सकी। 
 
इस बार के चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने अपना खाता खोलते हुए तीन सीटों पर सफलता पाई है। वहीं निर्दलीय ने चार सीटों पर जीत हासिल की है।
 
चुनाव के शुरुआती परिणाम और रुझान के बाद ही दोपहर में भारतीय जनता पार्टी ने हार स्वीकार कर ली और प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। बाद में भाजपा के अन्य राष्ट्रीय नेताओं के अलावाकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कुमार को फोन कर जीत पर बधाई दी। (वार्ता)
 
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड