बिहार चुनाव : कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Webdunia
गुरुवार, 24 सितम्बर 2015 (00:27 IST)
नई दिल्ली। आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपने 41 उम्मीदवारों की पहली और अंतिम सूची जारी कर दी। जिन नेताओं को टिकट दिया गया है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व सांसद पूर्णमासी राम और युवा कांग्रेस के प्रमुख कुमार आशीष शामिल हैं।
 
‘महागठबंधन’ में शामिल कांग्रेस बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 41 पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने जिन 41 उम्मीदवारों को टिकट दिया है उनमें पांच महिलाएं हैं जबकि 10 मुस्लिम हैं।
 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शकील अहमद खान सीमांचल क्षेत्र में कडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन ने पहले एनसीपी को इस सीट की पेशकश की थी। एनसीपी के महागठबंधन से नाता तोड़ लेने के कारण यह सीट कांग्रेस के कोटे में चली आई।
 
कांग्रेस पर टिकट पर पिछले लोकसभा चुनाव में गोपालगंज से हार चुके पूर्णमासी राम को रामनगर आरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों (अनिल शर्मा और रामजतन सिन्हा) को टिकट नहीं दिया गया है। जदयू विधायक कौशल यादव की पत्नी पूर्णिमा यादव को कांग्रेस ने इस बार गोविंदपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पिछली बार कौशल जीते थे।
 
पूर्णिमा नवादा सदर सीट से जदयू की विधायक थीं। कौशल को जदयू ने हिसुआ से अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों सीटें नवादा जिले में है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह एक बार फिर अपनी पारंपरिक सीट कहलगांव से लड़ेंगे जबकि कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता अशोक राम को रोसड़ा आरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 
 
कांग्रेस विधायक दल के एक अन्य पूर्व नेता विजय शंकर दुबे को मांझी सीट जबकि तीन बार विधायक रह चुके रामदेव राय को बछवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके अखिलेश प्रसाद सिंह, जो 2010 में राजद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे, को तरारी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
 
पूर्व मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह को वजीरगंज से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने बेनीपट्टी से एक बार फिर भावना झा को उम्मीदवार बनाया है। वह पिछली बार इस सीट पर हार का सामना कर चुकी हैं। पूर्णिया के जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदु सिन्हा को भी पार्टी ने टिकट दिया है।
 
पूर्व विधायक जुगल किशोर के पुत्र प्रिय रंजन उर्फ डिंपल को गया से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर छह बार विधायक रह चुके भाजपा विधायक प्रेम कुमार का दबदबा है। कुमार आशीष को बांकीपुर जबकि अकील हैदर को कुम्हरार से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खरीदा स्वेटर

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

बांद्रा में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

रविवार को फिर मिली 50 उड़ानों में बम की धमकी, 14 दिनों में 350 से ज्‍यादा धमकियां