बिहार चुनाव : थमा प्रचार का शोर, सबको जीत का विश्वास

Webdunia
मंगलवार, 3 नवंबर 2015 (22:45 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में पांच नवंबर को 57 सीटों पर होने वाले पांचवें और अंतिम दौर के मतदान के लिए प्रचार की गर्मी और गर्द थम गई, लेकिन इस दौरान प्रतिद्वंद्वी गठबंधनों ने अपनी जीत के साथ ही विरोधी को धूल चटाने और सबक सिखाने जैसे दावे किए।
बिजली से भी ज्यादा झटकेदार प्रचार अभियान के आखिरी लम्हों में भी नेताओं ने शब्द बाणों से अपने प्रतिद्वंद्वियों को बींधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘डीएनए’ वाली टिप्पणी पर एक बार फिर उन्हें घेरा और लोगों से महागठबंधन के हक में वोट देकर मोदी को उनके तंज का मुनासिब जवाब देने को कहा।
 
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी मोदी के उन पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए सत्ता के सुख के छह दिन बाकी होने संबंधी व्यंग्य पर जोरदार पलटवार किया और कहा कि मोदी खुद भी इन दिनों में कड़वा सबक सीखेंगे। राजग में भाजपा के सहयोगी दलों ने इसपर करारी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
 
विभिन्न सर्वे रिपोर्ट, जो चुनाव परिणाम में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की बात कह रहे हैं, को धता बताते हुए भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया कि राजग एक निर्णायक जनादेश और दो तिहाई बहुमत हासिल करने जा रहा है।
 
प्रसाद ने कहा, 'छह दिनो में पीएम को छठी का दूध याद दिला देगी जनता।' बाद में दरभंगा के बहादुरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि आठ नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री को पद छोड़ना पड़ सकता है।
 
नीतीश ने भी मोदी के डीएनए संबंधी बयान पर प्रचार के अंतिम दिन उनपर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री का कहना है कि मेरा डीएनए खराब है। क्या प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की बात कहना शोभा देता है। अगर मेरा डीएनए खराब है तो आपने मुझे दो बार मुख्यमंत्री क्यों चुना?'
 
कुमार ने कहा कि वह अहंकारी नहीं हैं लेकिन एक बिहारी उस व्यक्ति को सबक सिखाए बिना नहीं छोड़ता, जिसने बिहार और उसके लोगों की मर्यादा को चोट पहुंचाई हो।
 
लालू की भाजपा की भविष्यवाणी पर लोजपा प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उनसे नौटंकी बंद करने को कहा।
 
केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने राजद के अपने पूर्व आका को खरी खरी सुनाते हुए कहा कि लालू और नीतीश दोनो को अगले छह दिन में छठी का दूध याद आ जाएगा।
 
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द प्रधान ने भी राजद प्रमुख को जी भर कर कोसा और उन्हें बेसिर पैर के बयान न देने की ताकीद की।
 
अनंत कुमार ने कहा कि राज्यों में और राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने मतदान की पद्धति में एक निरंतरता देखी है कि लोग चुनाव में एक खास पार्टी या गठबंधन को वोट देते है। और बिहार में भी यही रूख नजर आने वाला है जो राजग के हक में रहेगा।
 
उन्होंने विभिन्न सर्वे रिपोर्ट की इस भविष्यवाणी को खारिज कर दिया कि चुनाव में कांटे का मुकाबला होने जा रहा है।
 
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के रणनीतिकार अनंत कुमार ने कहा, 'हमें संदेह नहीं है कि राजग को दो तिहाई बहुमत के साथ निर्णायक जनादेश मिलेगा, जिससे हम राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 25 साल के शासन का खात्मा कर सकेंगे।' (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा भाव

महाराष्‍ट्र में क्या खत्म होगी ठाकरे परिवार की दरार, मनसे नेता ने दिया बड़ा बयान

Weather Updates: दाना तूफान के प्रभाव से बंगाल और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश के आसार, IMD ने किया अलर्ट

क्या जर्मन कारोबारों के लिए चीन की जगह ले सकता है भारत?

इजराइल का ईरान पर पलटवार, IDF की ईरानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक