Dharma Sangrah

बिहार चुनाव : महागठबंधन ने किया सीटों का बंटवारा

Webdunia
पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन ने शनिवार को सीटों का बंटवारा कर लिया। 
 
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, विधान पार्षद भोला यादव तथा बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह की उपस्थिति में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस आशय की घोषणा करते हुए बताया कि आपसी सहमति से बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में जदयू और राजद 101-101 सीटों पर तथा कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
 
पटना की चार प्रतिष्ठा वाली विधानसभा सीटों में से दो बांकीपुर और कुम्हरार पर कांग्रेस तथा दीघा पर जदयू एवं पटना साहिब पर राजद अपने-अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इन सीटों में से बांकीपुर और कुम्हरार पर वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विजय हासिल की थी जबकि दीघा पर विजयी हुई जदयू की विधायक पूनम देवी अब बागी बन चुकी हैं।
 
पटना ग्रामीण इलाके के पांच विधानसभा सीटों फतुहा, दानापुर, मनेर, मसौढी और पालीगंज सीटें राजद को दी गई हैं, जबकि तीन मोकामा, बाढ और फुलवारी शरीफ पर जदयू तथा विक्रम में कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
 
अल्पसंख्यक बहुल सीमांचल के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिलों की 24 विधानसभा सीटों में से 10 पर कांग्रेस, नौ पर जदयू और पांच सीटों पर राजद अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी।
 
सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) के पहली बार चुनावी मैदान में उतरने से इस इलाके में अब महागठबंधन, राजग और एआईएमआईएम के बीच त्रिकोणीय संघर्ष के आसार हैं। सीटों के बंटवारे में राष्ट्रीय स्तर की पार्टी कांग्रेस को 14 जिलों में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है जबकि राजद को 35 एवं जदयू को बिहार के सभी 38 जिलों में प्रतिनिधित्व मिला है।
 
भाजपा नीत राजग की ओर से अभी तक बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा किया जाना बाकी है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह चरणबद्ध तरीके से इसकी घोषणा करेगी। 
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बागियों का महत्व बढ़ जाता है और विरोधी पार्टियां ऐसे बागियों को अपना उम्मीदवार बनाकर विपक्षी दल को मात देने के ताक में रहती है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

संजय राउत के घर के पास हड़कंप, संदिग्ध कार पर लिखा था- रात 12 बजे धमाका होगा

घबराने की जरूरी नहीं है सरकार आपके साथ, CM डॉ. यादव ने अस्पतालों में पहुंचकर दूषित जल से बीमार मरीजों का हालचाल जाना

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जयशंकर ने ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर से की मुलाकात

योगी सरकार के प्रयास से सनातन का लौटा वैभव, युवाओं में बढ़ा काशी, मथुरा और अयोध्या का क्रेज

फरीदाबाद में हैवानियत, लिफ्‍ट दी और 2 घंटे तक लूटी आबरू, खून से लथपथ पीड़िता को चलती कार से फेंका

सभी देखें

नवीनतम

Welcome 2026 : 2026 का भव्य स्वागत, न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक झूमे लोग, जमकर आतिशबाजी

इंदौर में दूषित पानी से मौत मामले में मीडियाकर्मी पर झल्लाए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , कहे अपशब्द

जहरीले पानी से जान, SIT से जांच की मांग, महापौर और मुख्यमंत्री को पत्र

शाहरुख खान गद्दार, IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर को 9 करोड़ में खरीदा, संगीत सोम का विवादित बयान

लालच में नौकर पति-पत्नी बने हैवान, 5 साल कैद, न खाना, न रोशनी, कंकाल बनी जवान बेटी, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत