नई दिल्ली। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव के लिए पांचों चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। एनडीए और महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। राजद के मुखिया लालू यादव ने यहां तक कह दिया है कि महागठबंधन को 190 सीटें मिलने जा रही हैं। दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष और स्टार प्रचारक अमित शाह फिलहाल चुप हैं, उनका कहना है कि वे 8 नवंबर को ही बोलेंगे।
आपको बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण में 57 फीसदी, दूसरे में 55% , तीसरे में 53.32 प्रतिशत, चौथे में 57.59 तथा अंतिम और पांचवें चरण में 60 फीसदी मतदान हुआ है। इस पूरे चुनाव में सांप्रदायिकता से लेकर व्यक्तिगत छींटाकशी भी हावी रही। शैतान और नरभक्षी जैसे जुमले भी राजनीतिक दलों ने उछाले। विकास का मुद्दा पीछे छूटता दिखा। ज्यादातर समय चुनावी भाषण आरोप-प्रत्यारोप तक सिमटकर रह गए हैं।