Hanuman Chalisa

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार में मतदान

Webdunia
रविवार, 1 नवंबर 2015 (09:00 IST)
पटना। बिहार में सत्ता की लड़ाई के चौथे चरण में आज विधानसभा की 243 में से 55 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया। मतदान की शुरुआत काफी धीमी गति से हुई और 7 से 8 बजे तक केवल 4.77 प्रतिशत ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने विभिन्न विधानसभा बूथों पर पहुंचे।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर. लक्ष्मणन ने यहां बताया कि सीतामढ़ी के रीगा, रूनीसैदपुर और बेलसंड तथा शिवहर विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न 3 बजे तक, पश्चिम चम्पारण जिले के वाल्मीकि नगर और रामनगर (सु), पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन, चिरैया और ढाका, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में शाम  4 बजे तक तथा अन्य 43 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
 
उन्होंने बताया कि चुनाव वाले 7 जिलों के करीब 1 करोड़ 47 लाख 39 हजार 120 मतदाता 14 हजार 170 मतदान केन्द्र पर 776 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का बटन दबाकर करेंगे । इनमें 719 पुरुष और 57 महिला प्रत्याशी हैं। 
   
लक्ष्मणन ने बताया कि आज के चुनाव में 78 लाख 65 हजार 387 पुरुष और 68 लाख 57 हजार 218 महिला तथा 429 अन्य मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 30 प्रत्याशी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में जबकि सबसे कम 7-7 प्रत्याशी हरसिद्धि (सु.) तथा केसरिया विधानसभा क्षेत्र में हैं।
 
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान वाले इलाकों में शरारती तत्वों पर हेलीकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। इन हेलीकॉप्टरों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा बलों के जवान मौजूद है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
 
उधर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाता सुबह से ही जुटने शुरू हो गए थे। ऐसे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में खराबी के कारण निर्धारित समय से मतदान शुरू नहीं होने की सूचना भी प्राप्त हो रही है।
     
आज के मतदान में जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा उनमें राज्य के परिवहन मंत्री रमई राम (बोचहा : सु.), गन्ना मंत्री रंजू गीता (बाजपट्टी),राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे (परिहार), पूर्व सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो (नौतन), पूर्णमासी राम (रामनगर (सु.)), धर्मेश कुमार वर्मा (लौरिया), लवली आनंद (शिवहर), काली प्रसाद पांडेय (कुचायकोट), अनिल कुमार (भोरे(सु.)), पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू (सीतामढ़ी), गुड्डी देवी (रूनीसैदपुर), राजेश सिंह (वाल्मीकिनगर),रामचंद्र सहनी, (सुगौली), सुरेन्द्र राम (बथनाहा), शाहिद अली खान (सुरसंड), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी (बेतिया) और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद यादव (बरौली) शामिल हैं।
  
बिहार में इस बार सतारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राजद और कांग्रेस महागठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में
उतरे हैं, वहीं भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) शामिल हैं। 
 
चौथे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में जदयू ने 21, राजद ने 26 और कांग्रेस ने  8 उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि राजग में शामिल भाजपा 42, लोजपा 5, रालोसपा 4 और हम 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। विधानसभा के पिछले चुनाव में इन 55 सीटों में से जदयू ने 25 , भाजपा ने 26 और राजद ने 1 सीट पर कब्जा जमाया था, वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए थे।
      
चौथे चरण में आज पश्चिम चम्पारण जिले के वाल्मीकिनगर, रामनगर (सु), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया और सिकटा तथा पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि (सु.), गोविन्दगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतीहारी, चिरैया और ढाका, शिवहर जिले के शिवहर तथा सीतामढ़ी जिले के रीगा, बथनाहा (सु.), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रूनी सैदपुर, बेलसंड, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहा (सु.), सकरा, कुढनी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू और साहेबगंज, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (सु.) तथा हथुआ एवं सीवान जिले के सीवान, जीरादेई, दरौली (सु.), रघुनाथपुर, दरौधा, बड़हरिया गोरियाकोठी और महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराया जा रहा है।
       
गौरतलब है कि राज्य में इस बार 5 चरणों में मतदान कराया जा रहा है। इससे पहले 12, 16 और 28 अक्टूबर को मतदान हो चुका है। पांचवें और अंतिम चरण का मतदान 5 नवंबर को होगा। सभी सीटों के लिए मतगणना 8 नवंबर को होगी। अब तक बिहार विधानसभा की 243 में से 131 सीट के लिए मतदान हो चुका है। (वार्ता/वेबदुनिया)
Show comments

जरूर पढ़ें

Iran Protests : ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार, 16 जनवरी से शुरू हो सकता है ऑपरेशन

Indian Coast Guard की बड़ी कार्रवाई, भारतीय समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू सदस्य हिरासत में

बिकनी इमेज बनाने से Grok AI का इंकार, imaginary characters पर नहीं लागू हुआ नियम, क्या बोले Elon Musk

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, LPG सिलेंडर में हुआ विस्‍फोट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नीदरलैंड के महापौर नागपुर की गलियों में खोज रहे अपनी मां, 41 साल पहले इस घटना ने कर दिया था अलग

सभी देखें

नवीनतम

हिंसा का निर्देश देने वाले ईरानी अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका ने खोला मोर्चा, ब्लैक लिस्ट हुए कई कमांडर

Iran Protests : ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार, 16 जनवरी से शुरू हो सकता है ऑपरेशन

CM डॉ. मोहन यादव ने PM से की मुलाकात, गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट भूमिपूजन का दिया न्योता

Indian Coast Guard की बड़ी कार्रवाई, भारतीय समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू सदस्य हिरासत में

बिकनी इमेज बनाने से Grok AI का इंकार, imaginary characters पर नहीं लागू हुआ नियम, क्या बोले Elon Musk