मुलायम इसलिए कर रहे हैं भाजपा की तारीफ

अनिल जैन
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015 (19:38 IST)
पटना। धर्मनिरपेक्ष राजनीति के स्वयंभू चैंपियन और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायमसिंह नहीं चाहते हैं कि बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का गठबंधन जीते। वे इसके लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैँ। पहले उन्होंने जनता परिवार का विलय नहीं होने दिया। फिर सीटों के बंटवारे में अपनी पार्टी की उपेक्षा का बहाना बनाकर महागठबंधन तो़ड़ा और तीसरा मोर्चा बनाया।
 
इतने से भी बात नहीं बनी तो बिहार में घूम कर महागठबंधन के खिलाफ प्रचार शुरू किया और अब भाजपा की तारीफ भी शुरू कर दी है। उन्होंने नीतीश कुमार को धोखेबाज बताया और उनकी धर्मनिरपेक्षता पर भी सवाल उठाया। अपने समधी लालू यादव को भी नहीं बख्शा और उन्हें नासमझ करार दिया।
 
मुलायम की इन कलाबाजियों को राजनीतिक हलकों में हैरानी के साथ देखा जा रहा है। उनके भाजपा प्रेम से परेशान होकर शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने तो गुरूवार को बिहार में मुलायम के नेतृत्व वाले मोर्चे से नाता भी तोड़ लिया। फिर भी सवाल है कि मुलायम ऐसा क्यों कर रहे हैं? आखिर क्यों उन्होंने अपनी सांप्रदायिकता विरोधी छवि और उसके सहारे अर्जित राजनीतिक कमाई को बिहार में दांव पर लगाया?
 
यह आम धारणा है कि सीबीआई की चिंता में वे परोक्ष रूप से भाजपा का साथ देने को मजबूर हुए हैं। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में चर्चित नोएडा अथॉरिटी के चर्चित इंजीनियर यादवसिंह के मामले में पूरा परिवार फंस सकता है। यह एक कारण हो सकता है लेकिन मुलायम जैसे मंजे हुए नेता की राजनीति तय करने का बुनियादी कारण यह नहीं हो सकता है।
 
दरअसल, मुलायम सिंह अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की संभावित तस्वीर देखकर चिंता में हैं। उनको लग रहा है कि अगर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन ने भाजपा को हरा दिया तो भाजपा विरोधी राजनीति में नीतीश हीरो हो जाएंगे और अगले चुनाव में नीतीश ही धर्मनिरपेक्ष, तीसरे या संघीय मोर्चे के नेता होंगे। फिर मुलायम की अपनी संभावना हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
 
उनकी दूसरी चिंता है कि अगर भाजपा बिहार में नहीं जीती तो उत्तर प्रदेश में उसका एजेंडा पूरी तरह बदल जाएगा। वह मुजफ्फरनगर से लेकर वाराणसी तक खुलकर ध्रुवीकरण कराएगी और राम मंदिर का मुद्दा भी उठाएगी, जिससे पार पाना सपा के लिए मुश्किल होगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी