Hanuman Chalisa

पासवान को अपनी जमीन खिसकने का अंदेशा!

अनिल जैन
शनिवार, 17 अक्टूबर 2015 (19:33 IST)
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा के सुप्रीमो रामविलास पासवान परेशान हैं। उनकी यह परेशानी चुनाव के दूसरे चरण के दौरान विभिन्न रैलियों में साफ झलकी और उसका सिलसिला तीसरे चरण के दौरान भी जारी है। इन रैलियों में वे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को एक पलड़े में रखते हुए कह रहे हैं कि ये दोनों चोर-डाकू हैं।
 
नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार-बेईमानी के आरोप उनके धुर विरोधी भी नहीं लगा पा रहे हैं। नीतीश भी अपनी किसी सभा में पासवान पर हमला नहीं कर रहे हैं। पासवान पर हमले का जिम्मा लालू यादव ने संभाला हुआ है। सो, पासवान ने नीतीश के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए तो इसके पीछे कहीं न कहीं पहले चरण के मतदान की खबरें हैं, जिनसे पासवान का जायका बिगड़ा हुआ है।
 
वैसे तो एक्जिट पोल पर पाबंदी है, इसलिए किसी मीडिया समूह ने मतदान के बाद का आकलन नहीं बताया, लेकिन जमीनी रिपोर्ट में समस्तीपुर और खगड़िया में पासवान के उम्मीदवारों की हालत पतली समझी जा रही है। अलौली सीट पर उनके भाई पशुपति पारस और कल्याणपुर सीट पर भतीजे प्रिंस राज की स्थिति विकट बनी है। पासवान को पहले से इसका अंदाजा था, तभी प्रचार बंद होने से पहले उन्होंने समस्तीपुर में अपने भाइयों की ओर से लोगों से माफी मांगी।
 
उन्होंने कहा कि अगर उनके भाइयों से कोई गलती हुई है तो लोग उन्हें माफ कर दें। पासवान ने कहा कि गलती हुई है तो उन्हें दो थप्पड़ मार लें, लेकिन घर के बच्चों को घर से निकाला तो नहीं जाता है। उनका यह भाषण उनके अपने गढ़ में उनकी पार्टी की स्थिति बयान करने के लिए काफी है।
 
गौरतलब है कि पासवान की पार्टी के चार सांसदों के इलाके में पहले चरण में वोट डाले गए हैं। इन चारों सांसदों की अपने क्षेत्र मे रिपोर्ट अच्छी नहीं है। चिराग पासवान और रामचंद्र पासवान दोनों अपने इलाके में लोगों से दूर रहते है। मुंगेर की सांसद वीणा देवी को लोगों से मतलब नहीं है। उनका कामकाज उनके पति सूरजभान देखते हैं। उन्हें भी लोगों से मिलने की फुरसत नहीं है।
 
चौथे सांसद चौधरी मेहबूब अली कैसर है, जो कांग्रेस छोड़कर लोजपा मे शामिल हुए थे। उनसे वैसे ही लोजपा के पुराने लोग खार खाते हैं। लिहाजा ऐसा लग रहा है कि पिछले 16 महीने मे लोजपा सांसदों के खिलाफ जो एंटी इन्कंबैंसी हुई है, वह विधानसभा के उनके उम्मीदवारों के लिए घातक साबित हो रही है। लोजपा के टिकट बांटने में भी धांधली की खबरें थीं। बाहर से आए कई नेताओं को पार्टी के टिकट मिले, इससे निचले स्तर पर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
 
फिर सीटों के बंटवारे के समय ही पासवान का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के साथ टकराव हो गया। एक-दूसरे को ज्यादा महत्व मिलने की बात पर दोनों नेता उलझे। उसके बाद मांझी के पांच उम्मीदवारों को हराने की बात करके लोजपा नेताओं ने उनके कोर वोट को नाराज किया। इससे अंदेशा है कि दोनों के कोर वोट एक-दूसरे को शायद ही ट्रांसफर हुए हो।
 
चुनाव पूर्व विभिन्न सर्वेक्षणों ने लोजपा को 41 मे से दो-तीन सीटें मिलने का अनुमान जताकर भी पासवान की परेशानी बढ़ाई है। इन सारे कारणों का मिला-जुला असर यह है कि रामविलास पासवान परेशान दिखाई दे रहे हैं। अन्यथा कोई कारण नहीं है कि वे लालू प्रसाद के साथ-साथ नीतीश को भी उसी अंदाज में निशाना बनाएं और उनको चोर-डाकू कहें। यह अगर उनकी हताशा नही हैं तब भी पहले चरण की निराशा जरूर है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को भारत ने लगाई लताड़, पहले अपने गिरेबां में झांके, पढ़िए क्या है पूरा मामला

आधी रात को खौफनाक साजिश, दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले जारी, आग के हवाले किया घर

RSS-BJP की तारीफ पर घर में घिरे दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद की बेटी ने बताया दोगला, पार्टी से निकालने की मांग

Silver Price Crash : 2.5 लाख छूते ही चांदी धड़ाम, 1 घंटे में 21500 रुपए की भारी गिरावट, सेफ-हेवन डिमांड में क्यों दिखी ठंडक

रेंज बाउंड रहा शेयर बाजार, स्टॉक्स के रिटर्न ने किया निराश, 2026 में क्या पूरी होगी निवेशकों की उम्मीद?

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप की हमास को चेतावनी, जल्द हथियार नहीं डाले तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

पुतिन के घर ड्रोन अटैक, रूस ने नाकाम किया हमला, क्या बोले जेलेंस्की?

UP : लोकल फॉर वोकल की गूंज से सजा मेरठ का खादी महोत्सव, देशभर के उत्पाद एक छत के नीचे

मुंबई में दर्दनाक हादसा, रिवर्स ले रही बेस्ट की बस ने 13 लोगों को कुचला

LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 600 उड़ानें और 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित