आरएसएस ने दिया मोदी को झूठ बोलने का प्रशिक्षण : राहुल गांधी

Webdunia
सोमवार, 26 अक्टूबर 2015 (21:22 IST)
मोतीहारी। बिहार में महागठबंधन की जीत के बाद अन्य राज्यों से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किए तीखे प्रहार में उनसे ‘झूठ बोलना’ छोड़ने को कहा। उन्होंने राज्य से बेरोजगार युवाओं के पलायन के लिए जद (यू) एवं राजद पर लगाए गए मोदी के आरोपों को भी खारिज किया।
राहुल गांधी यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी आते हैं और बड़े-बड़े भाषण देते हैं। आप उनसे पूछें कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के तहत बिहारियों के साथ कैसा बर्ताव किया गया, यह उनसे पूछें। आप उनसे पूछे कि जब बिहारियों को खदेड़ा जाता है तब वे क्या करते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के ‘बिहारी बनाम बाहरी’ मुद्दे के जवाब में विकास का छ: सूत्री एजेंडा पेश करते हुए कहा था कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है और इसके कारण ही राज्य के युवाओं को आजीविका के लिए बाहरी बनने को मजबूर होना पड़ रहा है।
 
प्रधानमंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए राहुल ने कहा कि न केवल बिहार के लोग बल्कि पूरा देश इस ‘झूठ’ को समझ रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ‘मोदीजी, लोग आपके झूठ को समझते हैं। झूठ बोलना छोड़े और काम करें। मैं जानता हूं कि आरएसएस ने आपको यह प्रशिक्षण दिया है। यह आरएसएस से आपको मिला प्रशिक्षण है लेकिन आप प्रधानमंत्री हैं। देश के लिए काम करना शुरू करें और झूठ बोलना छोड़ें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बिहार का चेहरा बदल देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश चलाया है और जानती है कि शासन क्या है।
 
राहुल ने कहा कि हम बिहार में भाजपा और आरएसएस को रोकेंगे। हम एक एक करके सभी राज्यों से उन्हें उखाड़ फेकेंगे। महागठबंधन के हाथ मजबूत करें, नीतीशजी मुख्यमंत्री बनेंगे.. कांग्रेस जानती है कि शासन कैसे चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने काफी संख्या में लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। हम बिहार में भी ऐसा ही करेंगे और राज्य की तस्वीर बदल देंगे। यह एक गठबंधन है। हम तीनों मिलकर राज्य का चेहरा बदल देंगे ।
 
राहुल ने लोगों को याद दिलाया कि मोदी ने युवाओं को रोजगार देने समेत कई वादे किए थे। उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें रोजगार मिला। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएंगे, आपको मेक इन इंडिया का विज्ञापन दिख जाएगा। इसे एक शेर के तौर पर दिखाया गया है। आप जब भी कम्प्यूटर खोलेंगे आपको शेरनुमा मेक इन इंडिया दिख जाएगा लेकिन इस बब्बर शेर ने देश के किसी युवा को रोजगार नहीं दिया।
  
राहुल गांधी ने दादरी में गोमांस के अफवाह पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने और हरियाणा में एक दलित परिवार के घर में आग लगाए जाने के मामलों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मैं दादरी गया था। जब भी चुनाव आते हैं तब ऐसे विवादों को हवा दी जाती है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में ऐसा किया। उन्होंने महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही किया। वे लोगों को उकसाते हैं और फिर कहते हैं कि वे भारत निर्माण करना चाहते हैं। 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मैं हरियाणा भी गया था। दो बच्चों को जलाकर मार दिया गया। उनके मंत्री (भाजपा के) कहते हैं कि अगर वे स्वयं मर जाते हैं तब सरकार क्या कर सकती हैं। अगर कांग्रेस के किसी मंत्री ने ऐसा सोचा भी होता तब हम उसे बाहर निकाल देते। मोदीजी ने एक शब्द भी नहीं कहा। 
 
उन्होंने कहा कि सूटबूट वाले बिहार में सरकार नहीं बना पाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदीजी का अच्छे दिन का वादा कुछ चहेतों के लिए आया है और किसानों, मजदूरों, दलितों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला है। राहुल ने दावा किया कि मोदी ने बिहार में 17-18 रैलियों को संबोधित किया है लेकिन चुनाव के बाद वे नहीं दिखेंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

Jammu Kashmir : कुलगाम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 सैनिक की मौत, 13 अन्य घायल

Odisha : दाना चक्रवात के दौरान लोगों से दुर्व्यवहार, 4 सरकारी अधिकारी सस्‍पैंड

Reva: पिकनिक स्थल पर महिला के साथ गैंगरेप के मामले में 8 लोग गिरफ्तार

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली महत्वपूर्ण बैठक

भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दिखा तेंदुआ, सर्च ऑपरेशन में मिले सियार के पैर के निशान