Bihar Election : चुनावी दंगल का काउंटडाउन शुरू, नीतीश चौथी बार CM बनेंगे या तेजस्वी को मिलेगी सत्ता की कमान

Webdunia
मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (00:37 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे जब शुरू होगी, तब सिर्फ नेताओं की ही नहीं, बल्कि जनता की भी धड़कनें तेज होंगी। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 3 चरणों में हुए चुनाव के बाद नीतीश कुमार या तेजस्वी प्रसाद यादव में से किसकी सरकार बनेगी, इसका इंतजार सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि राज्य की जनता भी बेसब्री से कर रही है।विधानसभा के साथ ही वाल्मीकिनगर संसदीय उप चुनाव के मतों की गिनती भी आज ही होगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को यहां बताया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के सभी 38 जिले में बनाए गए 55 मतगणना केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गिनती की जाएगी। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गणना की शुरुआत होगी।

मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, ईवीएम से एक राउंड की गणना करने में 15 से 20 मिनट समय लगेगा, इसीलिए पहला रुझान सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक आने की संभावना है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण एहतियात के तौर पर अधिकतम एक हजार मतदाता के लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया था।

इस तरह मतदान केंद्र बढ़ने से ईवीएम की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए मतों की गिनती के काम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, एक हॉल में सात टेबल पर ही मतगणना की जाएगी।

साथ ही, दूसरे समीप के हॉल में सात अन्य टेबुल पर मतगणना की प्रक्रिया होगी। पहले एक हॉल में ही 14 टेबल लगते थे, लेकिन कोरोना के कारण दो हॉल में सात-सात टेबल रखे जाएंगे। मुख्य हॉल में निर्वाची पदाधिकारी और दूसरे हॉल में सहायक निर्वाची पदाधिकारी तैनात रहेंगे। इनके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस बार ईवीएम की संख्या में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण चुनाव परिणाम आने में पहले की अपेक्षा थोड़ी देर होगी। पहले अपराह्न तक पहला चुनाव परिणाम आ जाता था, लेकिन इस बार रात तक आने की संभावना है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद

Maharashtra : 30 घंटे में CM तय नहीं तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन, जानिए क्या कहता है नियम

महाराष्ट्र से लाई गई बाघिन जीनत को सिमिलिपाल अभयारण्य में छोड़ा

विजयपुर में हार के बाद छलका रामनिवास रावत का दर्द, कहा बढ़ते कद से कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का बरगलाया

अगला लेख