अमित शाह के बयान से चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, नीतीश खुश

Webdunia
रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (08:16 IST)
नई ‍दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भले ही भाजपा को बिहार में जदयू से ज्यादा सीटें मिले नीतीश कुमार ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। शाह के इस बयान को चिराग पासवान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं नीतीश कुमार भी इससे बेहद खुश होंगे।

अमित शाह ने एक साक्षात्कार में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगा। नीतीश कुमार चुनाव के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 
 
राजनीति के चतुर खिलाड़ी माने जाने वाले शाह ने यह बयान नीतीश को खुश करने के लिए ही दिया है।

जब शाह से पूछा गया कि बिहार में यदि भाजपा की सीटें जदयू से अधिक आती हैं तो क्या पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करेगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘कोई अगर, मगर की बात नहीं है। नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हमने सार्वजनिक घोषणा की है और हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं।‘

बिहार में सत्तारूढ़ गठजोड़ से लोक जनशक्ति पार्टी के अलग होने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी को पर्याप्त संख्या में सीटों की पेशकश की गई लेकिन फिर भी वह गठबंधन से अलग हो गई। यह उनका फैसला था, हमारा नहीं।

उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने का प्लान बना रहे थे। उन्होंने एक बयान में खुद को उनका हनुमान भी कहा था। पासवान का यह बयान भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में भ्रम पैदा कर रहा था। बहरहाल अमित शाह के इस बयान से साफ हो गया है कि नीतीश ही बिहार में भाजपा की पहली पसंद है जबकि भाजपा अब पासवान को ज्यादा भाव नहीं देगी।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लालू यादव पर उनके साले का बड़ा आरोप, अपहरण के बाद CM आवास में होता था सेटलमेंट

क्या दिल्ली में होंगे 2 डिप्टी CM, खत्म हुआ सस्पेंस, BJP की ओर से आया बड़ा अपडेट

gold rate : क्या ऐसे ही बढ़ते रहेंगे सोने के दाम, कीमत कब तक 1 लाख तक पहुंचने के आसार, आखिर क्यों आ रही है तेजी

Instagram और WhatsApp यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, पर्सनल लॉ बोर्ड की चेतावनी- पारित हुआ तो आंदोलन, क्या बोले विपक्षी नेता

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप का पीएम मोदी को फ्री हैंड, बांग्लादेश के खिलाफ क्या एक्शन लेगी सरकार?

CRPF अधिकारी ने बताया, अब क्यों नहीं हो सकेंगे पुलवामा जैसे हमले?

Weather Update: उत्‍तराखंड और जम्‍मू कश्‍मीर में बर्फबारी जारी, तापमान में आएगी गिरावट

दोस्त ट्रंप ने मोदी के साथ की बड़ी डील, भारत को मिलेंगे F 35 लड़ाकू विमान

LIVE: डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद भारत रवाना हुए पीएम मोदी

अगला लेख