rashifal-2026

अमित शाह के बयान से चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, नीतीश खुश

Webdunia
रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (08:16 IST)
नई ‍दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भले ही भाजपा को बिहार में जदयू से ज्यादा सीटें मिले नीतीश कुमार ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। शाह के इस बयान को चिराग पासवान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं नीतीश कुमार भी इससे बेहद खुश होंगे।

अमित शाह ने एक साक्षात्कार में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगा। नीतीश कुमार चुनाव के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 
 
राजनीति के चतुर खिलाड़ी माने जाने वाले शाह ने यह बयान नीतीश को खुश करने के लिए ही दिया है।

जब शाह से पूछा गया कि बिहार में यदि भाजपा की सीटें जदयू से अधिक आती हैं तो क्या पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करेगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘कोई अगर, मगर की बात नहीं है। नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हमने सार्वजनिक घोषणा की है और हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं।‘

बिहार में सत्तारूढ़ गठजोड़ से लोक जनशक्ति पार्टी के अलग होने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी को पर्याप्त संख्या में सीटों की पेशकश की गई लेकिन फिर भी वह गठबंधन से अलग हो गई। यह उनका फैसला था, हमारा नहीं।

उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने का प्लान बना रहे थे। उन्होंने एक बयान में खुद को उनका हनुमान भी कहा था। पासवान का यह बयान भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में भ्रम पैदा कर रहा था। बहरहाल अमित शाह के इस बयान से साफ हो गया है कि नीतीश ही बिहार में भाजपा की पहली पसंद है जबकि भाजपा अब पासवान को ज्यादा भाव नहीं देगी।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री शिवराज की क्‍यों बढ़ाई सुरक्षा, आखिर क्‍या है खतरा?

हसीन मस्‍तान को किसका डर, डॉन हाजी मस्‍तान की बेटी ने क्‍यों मांगी पीएम मोदी और होम मिनिस्‍टर शाह से मदद?

फेड रेट कट ने बदली बाजार की चाल, निवेशकों ने दिखाया उत्साह, कैसा रहेगा दिसंबर का तीसरा हफ्ता

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष होंगे पंकज चौधरी, घोषणा रविवार को

ग़ाज़ा में सर्दी की बारिश से बिगड़े हालात, पश्चिमी तट में निर्माण कार्य पर चिंता

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, चावल मिल की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत

डीके शिवकुमार बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा

Shashi Tharoor के गढ़ तिरुवनंतपुरम में हारी कांग्रेस, निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर क्‍या बोले थरूर

इमरान की पूर्व पत्‍नी ने मस्‍क से की अपील, बोलीं- आपने वादा किया था कि...

दिल्ली-NCR में AQI 400 पार, GRAP-4 लागू, कई पाबंदियां लगाईं

अगला लेख