पटना। बिहार के पश्चिमी चंपारण में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार दशहरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले जलाए गए।
राहुल ने बुधवार को वाल्मीकि नगर में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दशहरे पर पहली बार पंजाब में नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया, जबकि दशहरे पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कृषि कानून से किसानों को नुकसान हुआ है। किसान मोदी का विरोध कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि मोदी देश के पीएम हैं, लेकिन यह बेहद दु:ख की बात है कि उनका पुतला जलाया जा रहा है।
राहुल ने कहा कि जो नीतीश ने बिहार के साथ 2006 में किया था वे पीएम मोदी पंजाब, हरियाणा और पूरे देश के साथ आज कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को बिहार में पहले चरण की वोटिंग हो रही है, जबकि चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।