तारकिशोर, रेणु देवी हो सकते हैं बिहार के नए उप-मुख्यमंत्री

Webdunia
सोमवार, 16 नवंबर 2020 (02:15 IST)
पटना। कटिहार से चौथी बार निर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद को रविवार को भाजपा विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना गया। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों को नीतीश कुमार नीत नई राजग सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। आज शाम को नीतीश कुमार की बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी होने जा रही है।
 
रविवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया। भाजपा बिहार के आधिकारिक ट्‍विटर हैंडल पर कहा गया है, ‘‘भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर तारकिशोर प्रसाद और उपनेता चुने जाने पर रेणु देवी को बहुत-बहुत बधाई।’
 
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया।
बैठक में सुशील कुमार मोदी ने पार्टी विधानमंडल दल के नेता के रूप में प्रसाद के नाम का प्रस्ताव किया और सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया । प्रसाद अब सुशील मोदी की जगह ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
 
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में आज सम्पन्न राजग विधानमंडल की बैठक में गठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूँ।’
 
उन्होंने कहा, ‘तारकिशोर प्रसाद भाजपा विधायक दल के नेता तथा राजग के उपनेता होंगे। रेणु देवी जी का भाजपा विधायक दल की उपनेता के रूप में चुनाव हुआ। इन दोनों का भी अभिनंदन और ढेर सारी शुभकामनाएँ।’
 
सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी प्रसाद और रेणु देवी को बधाई दी। गौरतलब है कि सोमवार को शाम साढ़े चार बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। राजग की बैठक में उन्हें राजग का नेता चुना गया। इसके बाद वह राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
 
बिहार में राजग गठबंधन की पिछली सरकारों में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट से कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं। सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।’
 
उन्होंने कहा, ‘आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।’ इसके बाद तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व निर्णय लेता है और इस बारे में उन्हें कोई टिप्पणी नहीं करनी है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम सभी काम करते हैं, नेतृत्व से जो जिम्मेदारी मिलती है, उसका निर्वहन करते हैं। तारकिशोर प्रसाद वैश्य समुदाय से आते हैं और चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। प्रसाद आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों को निभा चुके हैं।
 
उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपना पेशा कृषि बताया है और उनकी शिक्षा इंटरमीडिएट पास बतायी गई है। वहीं, रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

आंध्र में विधायक ने मतदान केंद्र पर मतदाता को जड़ा थप्पड़, जानिए क्‍या है मामला...

हमारे परिवार ने हमेशा रायबरेली के हित में काम किया : राहुल गांधी

Lok Sabha Election : बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर हमला

राहुल गांधी बोले, मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है रायबरेली, इसलिए आया हूं चुनाव लड़ने

AAP की राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने CM केजरीवाल के निजी स्टाफ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Sushil Modi Death : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से पीड़ित थे BJP नेता

Lok Sabha Elections LIVE: चौथे चरण में 63 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 76.02%

मुंबई बड़ा हादसा, घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने से 8 की मौत, 59 जख्मी, 67 को बचाया, रेस्क्यू जारी

खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.83 प्रतिशत हुई, अप्रैल में 11 महीने के निचले स्तर पर

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024 : मध्यप्रदेश में 8 सीटों पर 71 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, इंदौर में सबसे कम, खरगोन में सबसे ज्यादा वोटिंग

अगला लेख