Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

ईको, सिटी और स्पोर्ट जैसे 3 मोड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 मई 2024 (19:48 IST)
Okaya Ferrato Disruptor Price in india :  ओकाया ईवी के प्रीमियम ब्रांड फेराटो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डिसरप्टर (Ferrato Disruptor) को लॉन्च कर दिया है। इसकी 1,59,999 रुपए है और दिल्ली में इसकी कीमत 140999 रुपए है। एक बार फुल चार्ज में यह स्पोर्ट बाइक 129 किलोमीटर चलती है और इसकी अधिकतम गति 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ALSO READ: अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सिर्फ 36,990 रुपए
ओकाया ईवी के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि यह मोटरसाइकिल अत्याधुनिक तकनीक से भरपूर अद्वितीय परफॉमेंस के साथ भविष्य के डिजाइन को जोड़ती है, जो ईवी बाइक में एक नया मानक स्थापित करती है। ईवी बाइक सेगमेंट में यह 25 पैसे प्रति किलोमीटर की कम लागत वाली स्पोर्ट्स बाइक का अनुभव देती है। इसमें तीन डायनमिक ड्राइव मोड इको, सिटी और स्पोर्ट्स है।
 
सिर्फ 500 रुपए में हो सकेगी बुकिंग : उन्होंने कहा कि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले एक हजार लोग सिर्फ 500 रुपए में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी 3 महीने में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी बाइक के जरिए भारत में बाइकों के शौकिन लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की पावर का शानदार अनुभव दे रहे हैं। 
हमारी अभूतपूर्व टेक्नोलॉजी, शानदार परफॉर्मेंस और स्पोर्टी डिजाइन के साथ हमारी बाइक ईवी बाइक सेगमेंट में एक नया आयाम हासिल करेगी। यह ईवी बाइक हमारे मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट मिशन को पूरा करती है जिसके जरिए हम हाई एंड टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट भारतीय सड़कों पर चलते हुए देखना चाहते हैं।
ALSO READ: Ampere Nexus : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 136 KM की रेंज
30,000 किलोमीटर की वारंटी : उन्होंने कहा कि नई इलेक्ट्रिक बाइक में उन्नत लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी मिलती है। 3.97 केडब्ल्यूएच की क्षमता के साथ यह 270 डिग्री सेल्सियस पर उच्च थर्मल रनवे के साथ भारत की मौसम स्थितियों के लिए एकदम अनुकूल है। एनएमसी टेक्नोलॉजी के मुकाबले इस बैटरी में आईपी-67 रेटिंग के साथ बेहतरीन लॉन्गर लाइफ साइकिल, ड्यूरेबिलिटी और रिलायबलिटी मिलती है। साथ ही कंपनी 3वर्ष/30,000 किलोमीटर की कॉम्प्रेहेन्सिव वारंटी भी ऑफर कर रही है।
 
सेफ्टी पर भी ध्यान : गुप्ता ने कहा कि परफॉर्मेंस के अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने इनोवेशन फीचरों, स्थिरता और डिजाइन का संगम है, जो कई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आती है। इसके डिस्कब्रेक, अलॉय व्हील और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन से लेकर इसके मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन और डिजिटल-हाइब्रिड डिस्प्ले तक ऐसे डिजाइन किए गए है, जिससे ग्राहकों को इसे सड़कों पर चलाने में कोई परेशानी नहीं आए और वह सेफ्टी के साथ अपनी यात्रा का आनंद ले सके।
ALSO READ: 15 मिनट में फुल चार्ज, फुल चार्ज पर 126 KM का एवरेज
धांसू कनेक्टिंग फीचर्स : उन्होंने कहा कि डिसरप्टर के डिजाइन में कनेक्टिविटी सबसे आगे है, इसमें इंटीग्रेटिड ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग और फाइंड माई व्हीकल फंक्शन मिलेंगे, जो मॉर्डन लाइफस्टाइल को चार चांद लगा देंगे। राइडर्स इन फंक्शन के जरिए अपनी बाइक से लगातार कनेक्टेड रहने के साथ आसानी से नेविगेट कर सकता है और वास्तविक समय में अपनी बाइक को ट्रैक कर सकते है। यह सब चीजें राइडिंग का एक्सपीरियंस बढ़ा देती है। Edited by: Sudhir sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

क्या EV Subsidy खत्म करने वाली है मोदी सरकार, नितिन गडकरी ने दिया जवाब

ACKO Drive से कार खरीदने के 6 प्रमुख फायदे

Jupiter 110 Old vs new : पुरानी से कितने अलग हैं नई टीवीएस जूपिटर 110 के फीचर

Mahindra के वाहनों की बढ़ी बिक्री, अगस्त में 9 प्रतिशत बढ़कर हुई 76,755 इकाई

अगला लेख