Veer Durgadas Rathore: वीर दुर्गादास राठौर की जयंती, जानें 6 अनसुनी बातें

WD Feature Desk
मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (09:39 IST)
Durgadas Rathore
 
Highlights 
 
जानिए कौन है वीर दुर्गादास राठौर।
औरंगजेब की उड़ा दी थी नींद। 
जानें महान व्यक्तित्व के बारे में। 
 
Veer Shiromani Durgadas Rathore : 1. आज वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती है। उनका जन्म 13 अगस्त 1638 को ग्राम सालवा में हुआ था तथा लालन-पालन लूणवा नामक गांव में हुआ। वे सूर्यवंशी राठौड़ कुल के राजपूत थे। 
 
2. उनके पिता आसकरण सिंह राठौड और माता का नाम नेतकंवर बाई था। उनके पिता जोधपुर राज्य के दीवान थे। उनकी माता से उन्हें देश पर मर मिटने के संस्कार मिले थे। 
 
3. दुर्गादास राठौड़ मारवाड़ रियासत के एक वीर राजपूत योद्धा थे, जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को युद्ध में पराजित किया था और अपने भाले की नोक से मुगल सल्तनत की नींव हिला दी थी। और अपनी वीरता और कूटनीति के बल पर मुगल शासक औरंगजेब की नींद उड़ा कर रख दी थी।
 
4. उन्होंने सामंतों के साथ मिलकर छापामार शैली में मुगल सेनाओं पर हमले किए तथा अपने युद्ध कौशल नीति और राजनीतिक समझ से मारवाड़ की रियासत और राजघराने को औरंगजेब की चुंगल से बचाया था। 
 
5. वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ ने मारवाड़ के शासक जसवंत सिंह की मृत्यु के पश्चात जन्मे उनके पुत्र अजीत सिंह को औरंगजेब के चंगुल से बचा कर और उसके वयस्क होने पर अजीत सिंह को शासन की बागडोर सौंपने में भी मदद की। औरंगजेब की मृत्यु के बाद जब अजीत सिंह गद्दी पर बैठे, तब स्वयं दुर्गादास ने रियासत का प्रधान पद स्वीकार करने से मना कर दिया था।
 
6. दुर्गादास राठौड़ का निधन उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर 81 वर्ष की आयु में 22 नवंबर 1718 को हुआ था।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

चेहरे की ड्राईनेस को दूर भगाने के लिए लगाएं इन सब्जियों का रस, बदल जाएगी रंगत

पीसीओएस में हार्मोन संतुलन और वजन घटाने में बहुत फायदेमंद है ये कमल ककड़ी ड्रिंक, जानिए बनाने की सही विधि

कीमोथैरेपी से सूखे हिना खान के नाखून, जानिए किन होम रेमेडीज से कैंसर पेशेंट्स पा सकते हैं इस समस्या से राहत

बसौड़ा 2025: सप्तमी-अष्टमी के व्यंजन, इन पकवानों से लगाएं शीतला माता को भोग

सभी देखें

नवीनतम

मी लॉर्ड! यह कैसी टिप्पणी, बेटियों को बचाना चाहते हैं या अपराधियों को?

गर्मियों में इम्युनिटी बढ़ाने वाले इस डेली डाइट रूटीन को करें फॉलो, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

टीचर और छात्र का चटपटा चुटकुला : गर्मी में सबसे ज्यादा क्या होता है?

घर पर कैसे बनाएं गर्मी में ठंडक पहुंचाने वाले रसीले शरबत, नोट करें 3 रेसिपी

नवगीत: घना हो तमस चाहे

अगला लेख