आमिर खान : पुरस्कार नहीं लेना है क्योंकि...

दीपक असीम
WD
" दबंग" जैसी फूहड़ फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की आलोचना बहुत लोगों ने की है। मगर आमिर खान का अंदाज निराला है। उन्होंने न तो एक भी शब्द दबंग के बारे में कहा है न एक शब्द राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए गठित जूरी को कहा है, मगर सब महसूस कर रहे हैं कि जैसा जूता आमिर खान ने मारा है, वैसा किसी ने नहीं मारा।

राष्ट्रीय पुरस्कारों समेत किसी भी पुरस्कार के लिए अपनी किसी भी फिल्म को न भेजने का फैसला आमिर ने बहुत देख-भाल कर लिया है। वे सारी पोलें देख चुके हैं। दबंग को पुरस्कार मिलना तो जैसे एक हद हो जाना था। सो आमिर कह रहे हैं कि जब राष्ट्रीय पुरस्कारों का हाल यह है, तो वे बिना पुरस्कार के ही भले हैं।

ऐसी ही निराशा उन्हें तब हुई थी जब लगान को ऑस्कर नहीं मिला था। वो निराशा तब गुस्से में बदली होगी जब उन्होंने "स्लमडॉग मिलियनेयर" जैसी (घटिया और अतिरंजित) फिल्म पर ऑस्कर की बारिश होते देखी। हालाँकि आमिर खान ने जो फिल्में बनाईं वे भी ऑस्कर के लायक नहीं थीं। मगर यह अच्छा है कि वे पुरस्कारों के इस गोरखधंधे से बाहर आ गए हैं।

हमारे देश में यूँ भी पुरस्कारों का कोई महत्व नहीं है। पुरस्कार के साथ कोई राशि नहीं मिलती। पुरस्कार मिलने से फिल्म की वैल्यू नहीं बढ़ती। अकसर तो पुरस्कार मिलते ही तब हैं, जब फिल्म खा-कमा कर एक तरफ बैठ चुकी होती है। फिर आत्मसंतोष से बड़ा पुरस्कार क्या होगा? बनाने वाले को पता होना चाहिए कि उसने बेहतरीन का सृजन किया है। पहला पुरस्कार है आत्मसंतोष और दूसरा बड़ा इनाम है दर्शकों का प्यार।

आमिर खान को फिलहाल तो अपनी सभी फिल्मों पर ये दोनों चीजें मिल रही हैं। आमिर खान जैसा सितारा बेहतरीन सिनेमा की पहचान है। ऐसे सितारे को ऑस्कर का भी अनुमोदन क्यों चाहिए और राष्ट्रीय पुरस्कार भी उसके सामने क्या मायने रखते हैं?

आमिर के इस कदम के बाद खानों के बीच जंग और तेज हो जाएगी। आमिर खान के प्रति सलमान खान की नापसंदगी और ज्यादा बढ़ सकती है। बहरहाल सार्थक और बेहतरीन सिनेमा की जो उपेक्षा पुरस्कार देने वाले करते हैं, उसके बदले में आमिर खान ने जो तमाचा मारा है, उससे बहुतों का दिल हल्का हुआ है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना हुईं शबाना आजमी, 50 साल के फिल्मी करियर के लिए मिलेगा सम्मान

शूजित सरकार ने की आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन के अभिनय की सराहना, बोले- हर सीन पर हंसा, हर दिन खुश हुआ

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया इतना कलेक्शन

अनुपमा के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा, करंट लगने से क्रू मेंबर की मौत

शोबिज की दुनिया छोड़ वकील बनीं ये एक्ट्रेस, कसौटी जिंदगी की से मिली थी घर-घर पहचान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव