मन्ना डे पहलवान बनना चाहते थे

Webdunia
FC
ए भाई जरा देख के चलो, कसमे वादे प्यार वफा, ए मेरी जोहरा जबी, जिंदगी कैसी है पहेली हाय.. जैसे गीतों को सुरीली आवाज देने वाले मन्ना डे बचपन में पहलवान और मुक्केबाज बनना चाहते थे, लेकिन उनके चाचा केसी डे ने उनकी खूबियों को पहचानते हुए उन्हें संगीत के गुर सिखाए।

कोलकाता में स्कूल के दिनों में मन्ना डे को पहलवानी और मुक्केबाजी का शौक था और वह इसमें जुटे रहते थे, लेकिन सहपाठियों की फरमाइश पर वह गीत भी सुनाया करते थे। मन्ना डे की इन खूबियों को उनके चाचा केसी डे ने पहचाना और उन्हें ठुमरी, कव्वाली आदि की बारीकियां सिखाई। इसके बाद 1940 में मन्ना डे कोलकाता से मुम्बई आ गए और संगीतकार एचपी दास के सहायक बन गए। इसी दौर में उन्हें फिल्म ‘मशाल’ में गाने का मौका मिला और उनके लिए रास्ते खुल गए।

कई लोग ऐसे होते हैं जिनकी प्रतिभा को उतना महत्व नहीं मिलता जितने के वह हकदार होते हैं। मन्ना डे ऐसी ही शख्सियत हैं। उस जमाने में देव आनंद, दिलीप कुमार और राजकपूर की तिकड़ी में केवल राजकपूर ने अपने लिए उनकी आवाज का इस्तेमाल किया.. तब शंकर जयकिशन ने मन्ना डे की आवाज में राजकपूर के लिए गीत रिकार्ड किया था।

फिल्म चोरी चोरी के गीत ‘यह रात भीगी भीगी’, श्री 420 का गीत प्यार हुआ इकरार हुआ, मेरा नाम जोकर का ‘ए भाई जरा देख के चलो, उपकार का गीत ‘कसमे वादे प्यार वफा’ दिल ही तो है का गीत ‘लागा चुनरी में दाग’, वक्त का गीत ‘ऐ मेरी जोहरा जबी, मेरी सूरत तेरी आंख का गीत ‘पूछो न कैसे मैंने रैन बिताई’ के बोल और माहौल अलग अलग हैं लेकिन इसमें एक बात समान है कि इसे भारतीय फिल्म संगीत के सुरीले गायक मन्ना डे ने आवाज दी है। पूरण चंद्र और महामाया डे के पुत्र प्रबोध चंद्र डे का जन्म एक मई 1919 को हुआ जिसे हम मन्ना डे के नाम से जानते हैं।

मन्ना डे की आवाज का जहां भी इस्तेमाल हुआ..कामयाबी की दिशा में वह मील का पत्थर साबित हुई । मन्ना डे ने बलराज साहनी, प्राण, महमूद के लिए भी गाने गाए और राजेंद्र कुमार के लिए फिल्म ‘तलाश’ और राजेश खन्ना के लिए फिल्म ‘आनंद’ में गीत गाए।

मुम्बई में पांच दशक से अधिक समय गुजारने के बाद मन्ना डे बेंगलूर में अपने परिवार के लोगों के साथ रहने चले गए थे ।( भाष ा)

Show comments

गुम है किसी के प्यार की एक्ट्रेस Ayesha Singhके चेहरे का हुआ बुरा हाल, लेटेस्ट फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल

गुल्लक सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज: परिवार से अपने हक के लिए भिड़ेंगे अमन मिश्रा

वोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र का फूटा पैपराजी पर गुस्सा, बोले- जो मुझसे कहलवाना चाहते हो...

थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही स्वातंत्र्य वीर सावरकर, इस दिन ZEE5 पर होगा प्रीमियर

आमिर खान ने निभाया जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य, शूटिंग से ब्रेक लेकर वोट देने पहुंचे दिल्ली से मुंबई

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें