शिल्पा शेट्टी: 47 वर्ष फिगर के मामले में शिल्पा शेट्टी अभी भी बॉलीवुड की टॉप 3 हीरोइनों में से एक हैं। करीना कपूर : 41 वर्ष उम्र बढ़ने के बावजूद करीना कपूर की खूबसूरती पर कोई असर नहीं पड़ा है। सनी लियोनी : 41 वर्ष सनी की उम्र बढ़ी पर हॉटनेस कम नहीं हुई। मलाइका अरोरा : 48 वर्ष फैशन के लिए मलाइका इस उम्र में भी युवाओं की आदर्श हैं। सुष्मिता सेन : 46 वर्ष कायम है मिस यूनिवर्स का जलवा। ऐश्वर्या रॉय बच्चन : 48 वर्ष ऐश्वर्या अभी भी डिमांड में हैं, लेकिन परिवार उनकी प्राथमिकता है। करिश्मा कपूर : 48 वर्ष फिल्मों से गायब हैं, पर करिश्मा की खूबसूरती कायम है।