आमिर खान: 'फैट टू फिट' या 'फेक'

Webdunia
गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (19:10 IST)
दंगल के प्रदर्शन के कुछ दिन पूर्व आमिर खान ने ऐसा वीडियो जारी किया जिसकी वजह से फिल्म पर चर्चा कम और आमिर के समर्पण, मेहनत और अनुशासन की चर्चा ज्यादा है। जिन्होंने अब तक यह वीडियो नहीं देखा उन्हें बता दें कि इस वीडियो में बताया गया है कि आमिर 'फैट टू फिट' कैसे बने। मात्र 5 से 6 महीने में 97 किलोग्राम के थुलथुले तोंदू आमिर जिम में कठोर मेहनत और सख्त डाइट चार्ट को फॉलो कर सिक्स पैक वाले चुस्त इंसान बन गए जिसके शरीर पर चर्बी का नामो-निशान नहीं। 


 
आमिर की छवि ऐसे सितारे की है जो गंभीर, अनुशासित और परफेक्शनिस्ट है, इस वजह से लोगों को यकीन हो गया कि आमिर ऐसा कर सकते हैं। मोटे और उम्रदराज लोगों को भी प्रेरणा मिली कि मेहनत के बूते पर ऐसा शरीर हासिल किया जा सकता है। थोड़े ऐसे भी थे जिन्हें संदेह था। जो वर्षों से जिमिंग कर रहे हैं और अपनी चटोरी जबान भर अंकुश लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक आमिर जैसा शरीर नहीं बना पाए। इनके स्वर को धार दी फिटनेस एक्सपर्ट रणवीर अहिलाबादिया ने। उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने आमिर के 'फैट टू फिट' की धज्जियां उड़ा दी। आमिर का सम्मान करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टेरॉयड लिए बिना और सिर्फ जिमिंग तथा डाइट के बलबूते पर मात्र 6 महीने में ऐसा शरीर नहीं पाया जा सकता। रणवीर ने खोखली बातें नहीं की। तर्क दिए। विज्ञान का सहारा लिया। उदाहरण दिए। उनके इस वीडियो में ये खास बातें हैं : 
 
 
* आमिर खान ने स्टेरॉयड या अन्य चीजें ली हैं। केवल आमिर ही नहीं, हर बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर जो भी शर्टलेस सीन करता है स्टेरॉयड लेता है। 
 
* स्टेरॉयड के जरिए ही ऐसे चमत्कारिक बदलाव देखने को मिले सकता है। आमिर ने जो 6 महीने में हासिल किया है उसे सिर्फ जिमिंग और डाइट के सहारे 6 साल में हासिल किया जा सकता है। 
 
* स्टेरॉयड लेने से शरीर प्रोटीन का अच्छा इस्तेमाल करता है। स्टेरॉयड से जबरदस्त परिणाम देखने को मिलते हैं। 
 
* आमिर की उम्र 51 वर्ष है। इस उम्र में टेस्टोस्टेरोन लेवल बहुत कम हो जाता है। बिना स्टेरॉयड के जरिये यह सब हासिल करना मुश्किल है। 
 
* अक्षय कुमार का उदाहरण दिया गया है। अक्षय वर्षों से अपनी फिटनेस के प्रति सजग हैं। उनके अब तक आमिर जैसे मसल्स नहीं है क्योंकि वे स्टेरॉयड से दूर है। 
 
* टेस्टोस्टेरोन हमारे शरीर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि दो भाई एक बीस और दूसरा तीस वर्ष का है। दोनों समान रूप से जिमिंग कर रहे हैं। समान रूप से डाइट ले रहे हैं, लेकिन परिणाम अलग-अलग आएंगे। बीस वाले के टेस्टोस्टेरोन लेवल ज्यादा होने के कारण उसके शरीर पर कसरत का असर निखर कर आएगा। 
 
* खिलाड़ी 35 वर्ष की उम्र में संन्यास इसलिए लेते हैं क्योंकि उनका टेस्टोस्टेरोन लेवल कम हो जाता है। 
 
* यदि यह सब इतना आसान होता है रोड पर ढेर सारे फिट लोग नजर आते। 
 
* आमिर के वीडियो के जरिये युवा और उम्रदराज लोग गुमराह हो सकते हैं। वे जिम जाकर कोशिश करेंगे और परिणाम मन के अनुरूप नहीं रहेगा तो उन्हें निराशा होगी। 
 
* स्टेरॉयड लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बॉलीवुड स्टार्स अमीर होते हैं। श्रेष्ठ स्टेरॉयड लेते हैं जो आम आदमी के बस की बात नहीं है। 
 
फिलहाल आमिर ने इसको लेकर कुछ नहीं बोला है। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

एक्स हसबैंड की दूसरी शादी के बीच समांथा रुथ प्रभु पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के पिता का निधन

Bigg Boss 18 से कटा इस हसीना का पत्ता, बतौर वाइल्ड कार्ड की थी शो में एंट्री!

IFFI 2024 : सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित हुए फिलिप नॉयस

द राणा दग्गुबाती शो : श्रीलीला ने दिया अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बड़ा हिंट

पुष्पा 2 : द रूल के नए गाने पीलिंग्स का प्रोमो रिलीज, दिखा पुष्पराज और श्रीवल्ली का रोमांटिक अंदाज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख