प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को सुधारने पर 100 करोड़ रुपये और किए जाएंगे खर्च?

Webdunia
सोमवार, 7 नवंबर 2022 (13:52 IST)
फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों पर कुछ दिनों से चर्चा थी कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष जनवरी 2023 में रिलीज नहीं हो पाएगी और इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा। आखिरकार आदिपुरुष के निर्माताओं ने इस अफवाह को सच में तब्दील कर ही दिया और ऑफिशियली बता दिया कि यह फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी। यह निर्णय क्यों लिया गया? इस सवाल का जवाब सभी के पास है। 


 
आदिपुरुष का टीज़र जारी होते ही इस फिल्म, कलाकार और किरदारों के लुक पर हमला शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई तो नेताओं तक ने बयान जारी कर दिया कि आस्था को चोट पहुंचाने वाली फिल्म बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिल्म के वीएफएक्स की क्वालिटी पर सवाल तो थे ही, लेकिन जिस तरह से रावण के किरदार को दिखाया गया उस पर भी बात बनने लगी। 
 
अब फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में फिर एक बात गूंज रही है। कहा जा रहा है कि लगातार आलोचनाओं से घबरा कर फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने फिल्म की फाइनल कट कॉपी देखी। यह देखने के बाद वे भी फिल्म से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने फिल्म की रिलीज रूकवा दी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिर एक बार फिल्म पर काम करने के लिए कहा है। इस पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे। निश्चित रूप से फिल्म का बजट बहुत ज्यादा हो जाएगा और उसकी रिकवरी आसान नहीं रहेगी। 
 
बजट का भार बढ़ने से निर्माताओं को मुश्किल तो आएगी, लेकिन वे क्वालिटी से समझौता करने के मूड में नहीं है। साथ ही जिस तरह से फिल्म की हवा खराब हुई है उसको सुधारने में भी वे समय लेना चाहते हैं। फिल्म पर फिर से काम करने के बाद लोगों के बीच संदेश भी जाएगा और वे संभवत: मेकर्स के इस निर्णय से खुश भी होंगे। 
 
आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म है। प्रभास जैसा सितारा फिल्म में है। फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया था, लेकिन टीज़र ने सारी बात बिगाड़ दी। उम्मीद है कि फिल्म को दुरुस्त कर पेश किया जाएगा जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल और लोगों की पसंद के अनुरूप बन पाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

तलाक के बाद ईशा देओल को मां हेमा मालिनी से रोमांस को लेकर मिली यह सलाह

ब्लैक डीपनेक ब्लाउज पहन अलाया एफ ने फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका

सलमान खान की सिकंदर इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, इतना होगा फिल्म का रनटाइम

महज 6 साल की उम्र में आकाशवाणी पर भजन गाया करती थीं अलका याज्ञनिक

पुष्पा 3: द रैम्पेज कब होगी रिलीज, एक बड़ा अपडेट सामने आया अल्लू अर्जुन की मूवी को लेकर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख