ऐश्वर्या का कमबैक : काजोल जैसा हिट या माधुरी जैसा फ्लॉप?

Webdunia
बॉलीवुड में हीरोइन का करियर बहुत छोटा रहता है। तीस की उम्र पार करते ही उसका करियर ढलान पर आ जाता है जबकि 50 वर्ष के हीरो आसानी से उम्र में आधी लड़कियों के साथ रोमांस करते हैं और दर्शकों को भी इस पर ऐतराज नहीं रहता। कई हीरोइनों को शादी के कारण फिल्मी दुनिया से बिदा लेना पड़ती है और फिर उनकी वापसी के आसार खत्म हो जाते हैं। वापसी होती भी है तो चरित्र भूमिकाओं में। नायिका के रूप में वापसी करना अत्यंत ही मुश्किल है। कुछ हीरोइनों ने वापसी की, लेकिन ज्यादातर को निराशा ही हाथ लगी।

इन दिनों 'जज़्बा' से ऐश्वर्या राय पांच वर्ष बाद वापसी कर रही हैं। बेटी को जन्म देने के लिए उन्होंने कैमरे की चकाचौंध से दूरी बना ली थी। 42 वर्ष की उम्र में ऐश वापसी कर रही हैं और तमाम निगाहें इसी बात पर टिकी हुई हैं कि बॉक्स ऑफिस पर उनका कैसा स्वागत होता है। आइए चर्चा करते हैं उन प्रमुख अभिनेत्रियों की जिन्होंने बॉलीवुड में वापसी की।
 
माधुरी दीक्षित 
शादी के बाद माधुरी यूएस चली गई जबकि उनकी आखिरी फिल्म 'देवदास' (2002) कामयाब रही थी। फिल्मों से दूर रहना उनके लिए आसान नहीं था। पांच साल बाद यशराज फिल्म्स ने उनकी वापसी का माहौल 'आजा नच ले' से बनाया, लेकिन फिल्म असफल रही।

सात साल बाद यानी कि 2014 में माधुरी ने बतौर नायिका फिर प्रयास किए। डेढ़ इश्किया और गुलाब गैंग उन्होंने की, लेकिन सफलता उनसे दूर ही रही। इस तरह से उनकी वापसी नाकामयाब रही। अभी भी वे चरित्र भूमिकाओं की ओर नहीं मुड़ी हैं। यानी अभी भी उम्मीद उन्होंने बांध रखी है। 
इस अभिनेत्री की वापसी रही... सफल... अगले पेज पर 
 

काजोल 
काजोल की शादी के बाद भी लोकप्रियता कम नहीं हुई और वे फिल्में करती रहीं। मां बनने के दौरान लगभग पांच वर्ष तक वे फिल्मों से गायब रहीं। इसके बाद उन्होंने 'फना' से सफल वापसी की।

निर्माता-निर्देशक काजोल को फिल्मों में लेने के लिए हमेशा उत्सुक रहे, लेकिन काजोल ने अपनी रफ्तार से काम करना उचित समझा। बीच-बीच में वे 'यू, मी और मैं', 'वी आर फैमिली', 'माई नेम इज़ खान' जैसी फिल्मों में नजर आती रहीं। इन दिनों दिलवाले में व्यस्त हैं। 
15 वर्ष बाद सफल वापसी... अगले पेज पर

श्रीदेवी 
कभी नंबर वन के सिंहासन पर विराजमान श्रीदेवी ने 'जुदाई' (1997) के बाद अभिनय से दूरी बना ली। कई लोगों ने उन्हें फिल्मों में वापसी के लिए राजी करने की कोशिश की, जिनमें श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी शामिल हैं, पर श्रीदेवी टस से मस नहीं हुई।

आखिरकार 'इंग्लिश विंग्लिश' की स्क्रिप्ट ने श्रीदेवी पर ऐसा जादू‍ किया कि कैमरे के सामने आने की उनकी सोई इच्छा जाग गई। 2012 में रिलीज यह फिल्म सफल रही। हाल ही में श्रीदेवी की 'पुली' भी रिलीज हुई। 
वापसी में सबसे सफल रही.... ये अभिनेत्री... अगले पेज पर 

डिम्पल कपाड़िया 
वापसी के बाद सबसे सफल करियर डिम्पल कपाड़िया का रहा। 1973 में 'बॉबी' रिलीज होने के पहले वे राजेश खन्ना की दुल्हनियां बन गईं। हिट करियर को लात मारने का उन्हें अफसोस 10 वर्ष बाद हुआ। राजेश खन्ना को छोड़ वे फिल्मों में आ गईं।

'सागर' उन्होंने सबसे पहले साइन की, लेकिन 'जख्मी शेर' पहले रिलीज हुई। आमतौर पर वापसी के बाद नायिकाएं सिर्फ चुनिंदा फिल्में करती हैं, लेकिन डिम्पल ने ढेर सारी फिल्में की और नाम कमाया। 
खूबसूरत और युवा होने के बावजूद इस अभिनेत्री की वापसी रही असफल... अगले पेज पर 

करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने सफल करियर के बाद विवाह किया, जो असफल रहा। एक बार फिर उन्हें फिल्मों की याद आईं और 'डेंजरस इश्क' से उन्होंने वापसी की, लेकिन इस फिल्म की असफलता ने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए। हिम्मत नहीं हारी है करिश्मा ने। बेहतर स्क्रिप्ट की उन्हें तलाश है। 
Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें