क्या अक्षय की सूर्यवंशी और रणवीर की 83 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी?

Webdunia
शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (11:17 IST)
कोरोना वायरस के कारण जैसे ही सिनेमाघरों में ताला लगाने का फैसला किया गया उसके दो-तीन हफ्ते बाद ही दो बड़ी फिल्म सूर्यवंशी और 83 रिलीज होने वाली थीं। 
 
सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और 83 के ट्रेलर रिलीज की तैयारी थी। दोनों ही फिल्मों में बड़े कलाकार हैं। 
 
सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं। साथ ही छोटे रोल में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं। इसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है जिनकी सफलता का ग्राफ बहुत ऊंचा है। 
 
83 में 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कहानी कही गई है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं। 
 
आज के हालात की बात की जाए तो यह बात तय नहीं है कि कब परिस्थितियां सामान्य होंगी? कब सिनेमाघर खुलेंगे? इसलिए दोनों ही फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है। 
 
इसी बीच बॉलीवुड में चर्चा चल पड़ी कि दोनों ही फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। अंग्रेजी मीडियम का उदाहरण दिया गया जिसकी रिलीज होते ही अगले दिन देश के ज्यादातर सिनेमाघर बंद हो गए। इंतजार करने के बजाय इस फिल्म के निर्माताओं नें फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया। 
बहरहाल, 83 और सूर्यवंशी दोनों बड़ी फिल्म हैं। दोनों ही फिल्मों से सिनेमाघरों से करोड़ों रुपये के व्यवसाय की उम्मीद है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे कैसे रिलीज किया जा सकता है?
 
दोनों ही फिल्मों के निर्माताओं ने स्पष्ट किया है कि उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने का इरादा नहीं है। वे इंतजार करेंगे। भले ही परिस्थितियां सामान्य होने में 6 से 9 महीने लग जाएंगे। पहले वे फिल्मों को सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे। यह बात लगभग तय है कि दोनों फिल्म मिल कर सिनेमाघरों से 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

आमिर खान को था लगान की सफलता पर था संदेह, जावेद अख्तर ने कहा था एक दिन भी नहीं चलेगी

80 के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित दमदार कहानी है द पैराडाइज : श्रीकांत ओडेला

रवीना टंडन ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

आयुष्मान खुराना ने रखा हरियाणवी पॉप में कदम, पेश किया गाना द हार्टब्रेक छोरा

सलमान खान की फिटनेस के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कही यह बात

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख