बागी 2 हिट होने के 5 कारण

Webdunia
बॉक्स ऑफिस पर बागी 2 ने कमाल की सफलता हासिल की है। पहले वीकेंड पर ही लगभग 73 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर फिल्म ने सभी को चौंका दिया। टाइगर श्रॉफ का कद इस फिल्म की सफलता के बाद बेहद बढ़ गया है और सभी लोग उनका गुणगान कर रहे हैं। आखिर फिल्म की सफलता के क्या कारण हैं? 
 
1) ट्रेलर का कमाल 
बागी 2 ने आधी बाजी तो तब ही जीत ली थी जब फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर देख कर ही लोग रोमांचित हो गए थे और फैसला कर लिया था कि यह फिल्म तो देखना ही है और वो भी थिएटर में। ट्रेलर का असर इतना गहरा था कि यह फिल्म के रिलीज होने तक बरकरार रहा और जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शक टूट पड़े।  


 
2) जोरदार एक्शन
लंबे समय बाद एक्शन मूवी रिलीज हुई। टाइगर जिंदा है में सलमान का एक्शन था, लेकिन बागी 2 का एक्शन इससे बहुत अलग है। बागी 2 के एक्शन को जस्टिफाई करने के लिए पहले अच्छी कहानी गढ़ी गई और एक्शन के लिए इस तरह जगह बनाई गई कि यह ठूंसा हुआ नहीं लगे। एक्शन में नवीनता देखने को मिली। हर एक्शन सीन में नई और अनोखी बात देखने को मिली। 


 
3) टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की फिल्म में दमदार मौजूदगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मासूम चेहरा और फौलादी शरीर के कॉम्बिनेशन ने गजब ढा दिया। टाइगर ने बागी 2 के एक्शन के लिए कठोर परिश्रम किया और परिणाम सामने आया। वे दर्जनों गुंडों की फिल्म में पिटाई करते हैं और इस अविश्वसनीय बात को उन्होंने विश्वसनीय बना दिया। 
 
4) कमजोरियों पर काबू 
फिल्म की स्क्रिप्ट में कई कमियां थीं। जब रहस्य खुलता है तो दर्शकों को खास मजा नहीं आता। इंटरवल के बाद फिल्म फिसलती नजर आती है, लेकिन इसके बावजूद दर्शक फिल्म से बंधे नजर आते हैं। निर्देशक ने अपनी स्क्रिप्ट की कमियों को बखूबी छिपाते हुए फिल्म को मनोरंजक बनाया है। जब कमजोरियां दिखने लगती है तब तक अस्सी प्रतिशत फिल्म खत्म हो चुकी होती है इसलिए यह ज्यादा अखरता नहीं है। 


 
5) सपोर्टिंग कास्ट 
फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक जैसे दमदार कलाकार हैं जो अपनी उपस्थिति और अभिनय से फिल्म को उठा देते हैं। ये किरदार बेहद अच्छे लिखे गए हैं और सभी के पहले सीन पर खासी मेहनत की गई है। फिल्म का जब-जब ग्राफ गिरता है ये अपने मजबूत अभिनय से फिल्म को सहारा दे देते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी का धमाकेदार फेस-ऑफ, ट्रेलर से पहले मेकर्स ने शेयर किया धमाकेदार पोस्टर

सुचित्रा सेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान, इस वजह से ठुकराया था दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

राम नवमी के मौके पर रिलीज हुआ जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज

मुकेश छाबड़ा ने महज 50 रुपए में मीका सिंह के लिए बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था काम

किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर आया सामने, कपिल शर्मा के साथ फिर दिखीं मिस्‍ट्री दुल्हन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख