Cannes Film Festival: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'यूथ' की लंबाई ही इसकी कमजोर कड़ी

प्रज्ञा मिश्रा
शनिवार, 20 मई 2023 (13:28 IST)
Documentary Film Youth: आम तौर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का कॉम्पीटीशन में शामिल होना ही बड़ी बात है। उस पर भी अगर यह फिल्म चार घंटे की हो तो उत्सुकता बढ़ ही जाती है कि आखिर फिल्म में ऐसा क्या है। बस इसी ख्याल के साथ चीन के डायरेक्टर वॉग बिंग की फिल्म 'यूथ' देखने पहुंचे। यह फिल्म चीन के झिली इलाके की डॉक्यूमेंट्री है जहां रेडीमेड कपड़ों का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन होता है।

 
फिल्म में बताया गया कि ज्यादातर कपडे घरेलू यानी चीन में ही बिकने वाले हैं लेकिन कुछ का एक्सपोर्ट भी होता है। फिल्म शुरू होती है एक छोटे से कमरे में कुछ युवा सिलाई मशीनों पर काम कर रहे हैं और उनकी आपस में होड़ लगी है कि कौन पहले खत्म करता है। शुरूआती दौर में इतनी सिलाई मशीनों की आवाज़ परेशान करती है लेकिन देखते देखते आदत हो जाती और यह आवाज़ फिल्म का किरदार ही बन जाती है।
 
इन काम करने वालों की उम्र है सत्रह से लेकर पच्चीस साल तक, पूरी फिल्म में इन्हें लगातार काम करते हुए देखते हैं, काम भी वहां जहां न ठीक से लाइट है न ही कोई सुविधा। यह लोग पांच-पांच सेंट के लिए मालिकों से बहस करते हैं और अंधेरे में ही दिखाई देते हैं। जहां रहते हैं वो भी हॉस्टल की तरह ही है और उनकी जिंदगी में काम और थकान के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। वो आपस में झगड़ भी लेते हैं और सुलह भी हो ही जाती है।
 
डायरेक्टर ने यह फिल्म पांच साल में पूरी की है और उनकी मेहनत इस फिल्म में साफ नजर आती है। इन मुश्किल हालातों को देखना, वहां की तकलीफों को फिल्म के माध्यम से महसूस किया जा सकता है। फिल्म चार घंटे की है लेकिन इसकी लंबाई ही इसकी कमज़ोर कड़ी है। 
 
आधी फिल्म होने तक बात साफ हो जाती है और उसके बाद यह कहां जाकर खत्म होगी इसी इंतज़ार में वक़्त कटता है। लेकिन खबरों के मुताबिक इसका फाइनल वर्शन लगभग नौ घंटे का होगा। यह देखना बेहतरीन होगा कि नौ घंटे मैं ऐसा क्या शामिल होगा जो इन चार घंटों में पहले से ही नहीं देखा गया है।
 
यहां यह बताना जरूरी है कि वॉग बिंग कि दूसरी फिल्म 'मैन इन ब्लैक' भी इस साल फेस्टिवल है। यह फिल्म स्पेशल स्क्रीनिंग सेक्शन में रखी गई है और यह कोई छोटी मोटी बात नहीं है कि एक ही डायरेक्टर की दो फिल्में एक ही साथ फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

निमृत कौर से लेकर शिल्पा शिंदे तक, खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगे ये सेलेब्स

Cannes 2024 में कियारा आडवाणी ने दूसरे दिन किया मरमेड स्टाइल गाउन पहनकर वॉक, इस वजह से हुईं ट्रोल

तंगहाली के दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेचा धनिया, सिक्योरिटी की नौकरी से भी निकाला

Gullak सीजन 4 जल्द होगा रिलीज, चौथे सीजन तक पहुंचने वाली बनीं पहली बड़ी वेब सीरीज

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले शाहरुख खान ने की लोगों से वोट देने की अपील

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख