Happy Birthday : अपने दमदार अभिनय से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में बनाई खास पहचान

Webdunia
रविवार, 5 जनवरी 2020 (13:32 IST)
बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री मे अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण देश के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। 

 
दीपिका ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। साल 2006 में रिलीज कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। साल 2007 में रिलीज फिल्म 'ओम शांति ओम' से दीपिका ने बॉलीवुड में भी कदम रख दिया। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 
 
Photo : Instagram
इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट शाहरूख खान थे। फिल्म के लिए दीपिका को फिल्मफेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

साल 2008 में दीपिका की 'बचना ऐ हसीनो' रिलीज हुई। इस फिल्म में दीपिका की जोड़ी रणबीर कपूर के साथ थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता ही हासिल कर सकी। इसके बाद दीपिका की 'चांदनी चौक टु चाइना' और 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' जैसी फिल्में रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें
 
साल 2010 में दीपिका के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म 'हाउसफुल' रिलीज हुई। साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कामयाबी से दीपिका एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। हालांकि इसी साल रिलीज फिल्म खेले हम जी जान से, लफंगे परिन्दे और ब्रेक के बाद कोई कमाल नहीं दिखा सकी।

साल 2011 में रिलीज फिल्म दम मारो दम में दीपिका पादुकोण ने आइटम नंबर 'दम मारो दम मिट जाए गम' के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साल 2012 में रिलीज फिल्म 'कॉकटेल' दीपिका के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में दीपिका की जोड़ी सैफ अली खान के साथ काफी पसंद की गई। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए दीपिका सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिये नामांकित भी की गईं।
 
साल 2013 दीपिका के करियर के लिए सबसे बेहतरीन साल साबित हुआ। इस साल दीपिका की रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला रामलीला जैसी फिल्में रिलीज हुई और सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया।

दीपिका पादुकोण की साल 2014 में हैप्पी न्यू ईयर और फाइडिंग फेनी रिलीज हुई। हैप्पी न्यू ईयर ने 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया। दीपिका की साल 2015 में पीकु, तमाशा और बाजीराव-मस्तानी रिलीज हुई। 
 
साल 2018 में दीपिका की सुपरहिट फिल्म पद्मावत रिलीज हुई। दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। मेघना गुलजार निर्देशित यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख