Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की हीरोइन कौन हैं सारा अर्जुन? बचपन से सुपरस्टार बनने तक की पूरी कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें dhurandhar heroine sara arjun biography ranveer singh

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 27 दिसंबर 2025 (16:47 IST)
जब भी बॉलीवुड में किसी नई हीरोइन की चर्चा होती है, तो अक्सर सवाल यही होता है, “ये अचानक कहां से आ गई?” लेकिन फिल्म धुरंधर की हीरोइन सारा अर्जुन के मामले में यह सवाल पूरी तरह सही नहीं बैठता। वजह साफ है, सारा कोई नई कलाकार नहीं हैं, बल्कि उन्होंने बचपन से ही कैमरे का सामना किया है। फर्क बस इतना है कि अब दर्शक उन्हें एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान रहे हैं।
 
सारा अर्जुन का बैकग्राउंड: बचपन से कैमरे की दुनिया
सारा अर्जुन का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जो पहले से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा रहा है। उनके पिता राज अर्जुन एक जाने-माने अभिनेता हैं, जो फिल्मों और वेब सीरीज में अपने दमदार निगेटिव और कैरेक्टर रोल्स के लिए पहचाने जाते हैं। ऐसे माहौल में सारा का कैमरे से जुड़ाव बहुत छोटी उम्र में हो गया।
 
उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया। साउथ और हिंदी सिनेमा में सारा ने बचपन में ही अपनी पहचान बना ली थी। ऐड फिल्मों से लेकर भावनात्मक किरदारों तक, सारा ने कम उम्र में ही अभिनय की बारीकियां सीख ली थीं, लेकिन लंबे समय तक उन्हें “चाइल्ड आर्टिस्ट” के खांचे में ही देखा गया।
 
धुरंधर कैसे मिली सारा अर्जुन को? अंदर की कहानी
फिल्म धुरंधर की कास्टिंग प्रक्रिया आसान नहीं थी। मेकर्स एक ऐसी अभिनेत्री की तलाश में थे जो मासूमियत, मजबूती और भावनात्मक गहराई, तीनों को एक साथ निभा सके। बताया जाता है कि इस रोल के लिए कई नए और जाने-पहचाने चेहरों का ऑडिशन लिया गया।
 
सारा अर्जुन ने जब ऑडिशन दिया, तो उनकी नेचुरल परफॉर्मेंस ने डायरेक्टर और कास्टिंग टीम को प्रभावित किया। उन्हें न सिर्फ स्क्रिप्ट की समझ थी, बल्कि कैमरे के सामने सहज रहने का अनुभव भी। यही वजह रही कि बिना किसी शोर-शराबे के सारा को धुरंधर साइन कर ली गई। यह फिल्म सारा के लिए सिर्फ एक मौका नहीं, बल्कि चाइल्ड आर्टिस्ट से लीड हीरोइन बनने का ब्रेकपॉइंट साबित हुई।

webdunia
 
रणवीर सिंह के साथ जोड़ी: दर्शकों का रिएक्शन
जब धुरंधर में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की जोड़ी सामने आई, तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हुई। शुरुआत में कुछ लोगों को उम्र और अनुभव को लेकर सवाल जरूर थे, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही तस्वीर बदल गई।
 
दर्शकों ने दोनों की केमिस्ट्री को फ्रेश और इंटेंस बताया। रणवीर की एनर्जी के सामने सारा का शांत लेकिन मजबूत अभिनय लोगों को पसंद आया। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सारा ने रणवीर जैसे बड़े स्टार के सामने भी खुद को दबने नहीं दिया।
 
धुरंधर की कामयाबी से सारा को क्या फायदा?
धुरंधर की सफलता का फायदा इससे जुड़े सभी लोगों को मिलेगा जिसमें सारा अर्जुन भी शामिल हैं। यह फिल्म उन्हें इंडस्ट्री में एक सीरियस एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित करती है। अब वह सिर्फ “किसी अभिनेता की बेटी” या “पूर्व चाइल्ड आर्टिस्ट” नहीं रहीं।
 
फिल्म की कामयाबी के बाद सारा को नई फिल्मों, बड़े बैनर्स और महिला-केंद्रित किरदारों के ऑफर मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है। इंडस्ट्री में चर्चा है कि कुछ निर्माता उन्हें अगली पीढ़ी की मजबूत अभिनेत्री के तौर पर देख रहे हैं।
 
आगे का रास्ता: क्या सारा अर्जुन बनेंगी अगली बड़ी स्टार?
सारा अर्जुन के पास अब दो सबसे जरूरी चीजें हैं, अनुभव और पहचान। धुरंधर ने उन्हें वह मंच दिया है, जिसकी तलाश हर नई अभिनेत्री करती है। अगर वह सही स्क्रिप्ट्स चुनती हैं और खुद को सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रखतीं, तो आने वाले सालों में सारा बॉलीवुड का एक भरोसेमंद नाम बन सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौत दिखे तो सलाम करना, सलमान खान के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'बैटल ऑफ गलवान' का धमाकेदार टीजर