अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पहला भाग खूब पसंद किया गया। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसके कलेक्शन 70 करोड़ के आसपास रहे जो कि बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन टीवी पर यह फिल्म खूब पसंद की गई।
दरअसल दृश्यम के एक सप्ताह पहले बाहुबली और एक सप्ताह बाद बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं। इन दोनों फिल्मों के बीच में दृश्यम को रिलीज होना महंगा पड़ा और फिल्म का बिज़नेस कम रहा।
बहरहाल, दृश्यम 2 अब रिलीज की कगार पर है और इस समय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का व्यवसाय बहुत कम हो गया है। धड़ाधड़ फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। हालांकि फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हीरो अजय देवगन की पिछली दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' फ्लॉप रही हैं। फिर भी दृश्यम 2 से उम्मीद की जा सकती है।
एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो मल्टीप्लेक्स में इसे शुरू हुए अरसा हो गया है। 17 तारीख तक शुक्रवार के करीब 41 हजार टिकट बिक चुके हैं। शनिवार के करीब 24 हजार और रविवार के करीब 18 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यदि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी आती है तो शनिवार और रविवार के टिकट इससे डबल बिक जाएंगे।
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो ये 10 करोड़ के आसपास रह सकता है। वर्तमान दौर को देखते हुए ये अच्छा कहा जा सकता है। खास बात ये है कि युवा भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं जो कि बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है।
बॉलीवुड को दृश्यम 2 से बहुत उम्मीद है। हालांकि पिछले दिनों कई रीमेक फ्लॉप रहे हैं, लेकिन मलयालम में बनी दृश्यम 2 ज्यादा लोगों ने नहीं देखी है इसलिए इस फिल्म से उम्मीद की जा सकती है।